- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में पीएमएवाई-यू के तहत...
New Delhi News: महाराष्ट्र में पीएमएवाई-यू के तहत पांच वर्ष में तैयार हुए 6.80 लाख आवास

- पिछले पांच वित्त वर्ष में लाभार्थियों को सौपे गए 6,05,555 आवास
- पीएमएवाई-यू के तहत पांच वर्ष में तैयार हुए 6.80 लाख आवास
New Delhi News. केंद्र सरकार ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत पिछले पांच वर्षों में 6.80,691 लाख आवास बन कर तैयार हुए हैं। इसके लिए राज्य सरकार और केंद्रीय नोडल एजेंसियों को 14,656.31 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई हैं। आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने गुरुवार को लोकसभा में भाजपा सांसद नारायण राणे के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएमएवाई-यू के शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र के लिए 13,64,923 लाख आवास स्वीकृत किए गए। इसमें से 7,87,148 लाख आवास पिछले पांच वित्त वर्ष (वर्ष 2019 -24) की अवधि में स्वीकृत किए गए। उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत से अब तक 10,90,921 लाख आवास निर्माणाधीन हैं। इसमें से पिछले पांच वर्ष में निर्माणाधीन आवासों की संख्या 7,81,708 लाख है।
साहू ने बताया कि योजना की शुरुआत से अब तक 8,85,892 लाख आवास का काम पूरा हो गया है। इसमें से 6,80,691 लाख आवास पिछले पांच वर्षों में बन कर तैयार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्ष की अवधि में 6,05,555 लाख आवास लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है। जबकि योजना की शुरुआत से अब तक कुल 8,08,693 लाख आवासों का मालिकाना हक लाभार्थियों को दे दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पीएमएवाई-यू की शुरुआत से अब तक कुल 25,548.21 करोड़ केंद्रीय सहायता स्वीकृत की गई है। इसमें से 15,895.64 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता को पिछले पांच वर्षों में मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत से अब तक 19,323.38 करोड़ की केंद्रीय सहायता जारी की जा चुकी है।
Created On :   20 March 2025 7:59 PM IST