- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मासूम बच्ची से पूछा जाएगा कि उसे...
मासूम बच्ची से पूछा जाएगा कि उसे बंधक बनाकर रखा गया कि नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाले फैक्ट्री कर्मी और उसकी पत्नी द्वारा एक 10 वर्षीय मासूम को बंधक बनाकर रखने के मामले में एडीएम के समक्ष बालिका के बयान दर्ज कराए जाएँगे। इस मामले में कैद से आजाद कराई गयी बच्ची के बयान महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं और उसके बयान के आधार पर ही उसे बंधक बनाकर रखने वाले दम्पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर बालिका के माता-पिता अंबिकापुर से जबलपुर पहुँचे, यहाँ थाने में उनके बयान दर्ज किए गये हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को फैक्ट्री कर्मी के घर से मासूम बालिका को कैद से मुक्त कराए जाने के बाद उसे रांझी थाने पहुँचाया गया था। थाने में उसकी बात उसके माता-पिता से कराई गयी थी। बच्ची से बात करने के बाद बुधवार को परिजन यहाँ आये और थाने पहुँचकर बयान दर्ज कराए और अपनी बेटी से मुलाकात की। पुलिस के अनुसार परिजनों का कहना था कि उन्होंने अपनी मर्जी से अपनी बेटी को जबलपुर भेजा था। परिजनों ने बच्ची को किसी प्रकार की प्रताडऩा दिए जाने की जानकारी से इनकार किया है।
वन स्टॉप सेंटर में है बालिका
सीएसपी विवेक गौतम ने बताया कि मंगलवार को थाने में फैक्ट्री कर्मी के पड़ोसियों के बयान दर्ज किए गये, वहीं बालिका को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था, वहाँ पर चाइल्ड लाइन की कार्रवाई की जा रही है, वहीं एडीएम के समक्ष बच्ची के बयान दर्ज कराए जाएँगे उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
क्या था पूरा मामला
रांझी स्थित श्यामलाल अपार्टमेंट में रहने वाले आयुध निर्माणी कर्मी अभय गुप्ता और उनकी पत्नी पूजा किराए से रहते हैं। उनके पड़ोसी सुनीता जैन, मंजू चौबे, धीरज दास एवं तपन दास ने मंगलवार को डायल-100 को सूचना देकर बताया था कि मासूम बच्ची को बंधक बनाकर रखा गया है। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में फैक्ट्री कर्मी के घर से बच्ची को आजाद कराकर थाने पहुँचाया गया था।
Created On :   27 Dec 2023 11:18 PM IST