चलती कार में फेंका पत्थर, रिटायर्ड नर्स के सिर में लगी चोट, मौत

जीसीएफ रोड पर बाइक सवारों ने लूट के इरादे से दिया वारदात को अंजाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में जीसीएफ केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के पास शनिवार की रात साढ़े 3 बजे के करीब बाइक सवार दो युवकों ने लूट करने के इरादे से चलती कार पर चीप, पत्थर का टुकड़ा फेंका, जो कि कार में पीछे बैठी रिटायर्ड नर्स के सिर में लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। मृतका अपने भतीजे के साथ डिंडौरी से लौट रही थीं। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस बाइक सवार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्वारीघाट दुर्गा नगर निवासी दीपांशु शुक्ला ने बताया कि उसकी बुआ श्रीमती विराक मणि दुबे उम्र 65 वर्ष शासकीय अस्पताल में नर्स थीं, वे वर्ष 2020 में रिटायर्ड हुई थीं। उनके पति रविकांत दुबे की मौत हो चुकी थी और उनके बच्चे नहीं थे और वह अपनी बुआ के साथ रहता था। डिंडौरी में बुआ की जमीन है, शनिवार को वह कार क्रमांक एमपी 49 सी 2447 से बुआ विराक व रश्मि तिवारी को लेकर डिंडौरी गया था।

वहाँ से वापस लौटते समय श्रीमती विराक कार में पीछे वाली सीट पर बैठी थीं, वहीं रश्मि बगल वाली सीट पर बैठी थीं। जीसीएफ केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के पास रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने कार पर तेजी से चीप का टुकड़ा फेेंका जो कि कार में पीछे बैठी उसकी बुआ के सिर में लगा और वह घायल हो गईं। उसने बुआ को घायलावस्था में देखा तो कार नहीं रोकी और वहाँ से भाग कर सीधे अस्पताल पहुँचा, वहाँ पर इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। लूट के इरादे से की वारदात घटना को लेकर कार चला रहे दीपांशु ने पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने लूट के इरादे से कार पर पत्थर फेंका था। कार का काँच टूटने की आवाज सुनकर उसने पीछे देखा तो बुआ के सिर से खून बह रहा था। वह हमलावरों के इरादे भांप गया और बिना रुके वहाँ से सीधे बुआ को अस्पताल ले गया। पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई और बारीकी से जाँच-पड़ताल की, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। रिटा. एएसआई हैं भाई जानकारी के अनुसार घटना में मृत विराक मणि दुबे रिटायर्ड एएसआई नीरज दुबे की बहन थीं। घटनास्थल पर पहुँचे नीरज दुबे ने भी लूट के इरादे से वारदात किए जाने की आशंका जताई है। उधर इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। पेपर होने के कारण लौटना पड़ा कार चला रहे दीपांशु ने पुलिस को बताया कि वह एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। उसकी परीक्षा चल रही है और सोमवार को उसका पेपर था जिसके चलते काम पूरा होने के बाद शनिवार की रात को डिंडौरी से जबलपुर आने के लिए रवाना हुआ था।

Created On :   14 July 2024 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story