- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवक की हत्या, मामूली सी बात बन गई...
युवक की हत्या, मामूली सी बात बन गई बड़ी वारदात की वजह
जबलपुर। गौरीघाट थानांतर्गत उमाघाट में 4 दिन पूर्व एक युवक की कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार को इस वारदात के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं 2 अन्य अभी भी फरार हैं। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि बर्थडे मनाने के लिए वे लोग रांझी से उमाघाट गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मृतक से उठकर जाने को कहा और जब उसने इनकार किया तो पांचों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
गौरतलब है िक 28 अगस्त को श्याम बैंड की गली लार्डगंज निवासी 36 वर्षीय सनित तिवारी उर्फ सोनू रात्रि 12 बजे उमाघाट गया हुआ था। यहीं पर उसकी कुछ बदमाशों से कहा-सुनी होने पर उक्त बदमाश सनित तिवारी को चाकू मारकर मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पहँुची पुलिस ने घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहँुचाया जहाँ उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर सीसीटीवी कैमरों की मदद से जाँच शुरू की।
न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जेल
सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार को रांझी निवासी 23 वर्षीय निखिल गोंड को उसके घर से और यहीं रहने वाले 23 वर्षीय अमित बेन को दमोह तथा रिछाई निवासी रोहित लोधी को भी रांझी से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वारदात की रात वे तीनों अपने 2 अन्य दोस्तों गोलू एवं आदित्य सोनकर उर्फ आदि के साथ बर्थडे मनाने के लिए उमाघाट गए हुए थे। इसी दौरान वहाँ सनित बैठा हुआ था और उन्होंने उसे उठकर चले जाने के लिए कहा। जब सनित ने मना किया तो गुस्से में आकर तीनों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त 1 चाकू एवं बाइक को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर फरार अरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी है।
Created On :   30 Aug 2024 11:28 PM IST