जबलपुर: कनिष्ठ अभियंताओं को मिले सहायक अभियंताओं का चालू प्रभार

कनिष्ठ अभियंताओं को मिले सहायक अभियंताओं का चालू प्रभार
  • मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने मुख्य महाप्रबंधक से की मुलाकात
  • वरिष्ठ सहायक अभियंता चालू प्रभार को कार्यपालन अभियंता का चालू प्रभार दिया जाए
  • सीजीएम को 9 सूत्रीय माँगों से अवगत कराया गया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) नीता राठौर से मप्र विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने मुलाकात कर अनेक विषयों पर बातचीत की।

प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजी. अशोक जैन के नेतृत्व में मुलाकात के दौरान सीजीएम को 9 सूत्रीय माँगों से अवगत कराया गया।

बोर्ड कैडर/कंपनी कैडर कनिष्ठ अभियंताओं जिनको सहायक अभियंता का उच्च वेतनमान प्राप्त हो गया है इसलिए इनको सहायक अभियंताओं का चालू प्रभार दिया जाए। साथ ही शेष बचे हुए वरिष्ठ सहायक अभियंता चालू प्रभार को कार्यपालन अभियंता का चालू प्रभार दिया जाए।

कनिष्ठ अभियंता की दो वर्ष का परिवीक्षा अवधि समाप्त होने पर शीघ्र नियमितीकरण के आदेश जारी किए जाएँ। मैदानी स्तर पर कार्यपालन अभियंताओं द्वारा वितरण केन्द्रों के कनिष्ठ अभियंताओं, सहायक अभियंताओं संवर्ग को शोकाॅज नोटिस जारी किया जा रहा है, उनके वेतन से कटौती की जा रही है, यह न्यायोचित नहीं है। उसे तत्काल वापस लिया जाए।

इस दौरान संघ के इंजी. स्वर्ण सिंह मनकोटिया, केके असाटी, नपेंद्र सिंह, एमआई बैग, असलम अंसारी, गुलाब राजपूत, सियाराम नायक, मुकेश विश्वकर्मा, योगेश पटेल, विवेक नेमा आदि उपस्थित थे।

Created On :   25 Jan 2024 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story