Jabalpur News: फंड की किल्लत ने दिखा दी ट्रैफिक सिग्नल को "लाल बत्ती'

फंड की किल्लत ने दिखा दी ट्रैफिक सिग्नल को लाल बत्ती
  • लापरवाही: प्रमुख चौराहों के सिग्नल बंद, मूकदर्शक बने हैं जिम्मेदार
  • केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा आईटीएमएस प्राेजेक्ट के लिए जो फण्ड दिया जा रहा था
  • शहर के आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) स्थापित किया गया था।

Jabalpur News: शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा आधा दर्जन से अधिक तिराहों-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाए गए थे। इसी बीच शासन द्वारा फण्ड देना बंद कर दिया गया और इसी के चलते इन सिग्नलों की हालत खराब हो गई। मौजूदा हालात ये हैं रद्दी चौकी, गोहलपुर एवं ब्लूम चौक सहित अन्य चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद हैं और पहले निकलने की जिद में वाहन चालकों की दिनभर धमाचौकड़ी बनी रहती है।

14 करोड़ से शुरू हुआ था आईटीएमएस प्रोजेक्ट

जानकारों की मानें तो वर्ष 2019 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 14 करोड़ की लागत से शहर के आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) स्थापित किया गया था। इस सिस्टम को लगभग 23 करोड़ की लागत से चंडालभाटा दमोहनाका स्थित कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से जोड़ा गया। इसके बाद आधुनिक सिस्टम की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान भेजकर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही थी।

एजेंसी ने रोक दिया कार्य

जानकारों के अनुसार केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा आईटीएमएस प्राेजेक्ट के लिए जो फण्ड दिया जा रहा था, उसे लगभग 8 माह पूर्व एकाएक बंद कर दिया गया। ऐसा होते ही आईटीएमएस की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी ने भी अपना कार्य बंद कर दिया और यही वजह है कि ये तमाम ट्रैफिक सिग्नल्स हमेशा के लिए ठंडे पड़ चुके हैं। वहीं समय-समय पर प्रस्ताव भेजने और दूरभाष पर चर्चा करने के बावजूद बजट नहीं मिलने से हालात जस के तस बने हुए हैं।

आए दिन हो रहे हादसे

रद्दी चौकी, गोहलपुर, ब्लूम चौक एवं तैयबअली चौराहा आदि जगहों पर सुबह से लेकर देर शाम तक दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक बड़ी संख्या में गुजरते हैं। इस दौरान यहां लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद होने से वे पहले निकलने की जुगत में कहीं से भी अपने वाहनों को मोड़ देते हैं और जब-तब वाहन चालकों के आपसी विवाद होने के साथ ही कभी भी बड़ा एक्सीडेंट होने का खतरा भी बना हुआ है।

हमारे द्वारा शासन को फण्ड आवंटन के लिए पत्र लिखा गया है। यदि बजट मिलता है तो बोर्ड के अनुमोदन के पश्चात ही इनको शुरू करने की कार्रवाई की जा सकेगी।

रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी स्मार्ट सिटी

इन तिराहों व चौराहों पर स्मार्ट सिटी ने लगवाए थे ट्रैफिक सिग्नल

आईटीएमएस प्राेजेक्ट के तहत शहर के रद्दी चौकी, ब्लूम चौक, दमोहनाका, कटंगा चौक, बंदरिया तिराहा, रद्दी चौकी, गोहलपुर, नौदराब्रिज, तैयबअली चौक, लेबर चौराहा, रानीताल चौक एवं तीनपत्ती चौराहा आदि में ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किए गए थे। इन सिग्नल्स में आधुनिक सीसीटीवी कैमरे और लाउड स्पीकर लगवाकर यातायात नियमों को तोड़ने वालों को चेतावनी भी दी जाती थी। स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अधिकारी इन तमाम सिग्नल्स की मॉनिटरिंग भी करते थे और अधिकांश वाहन चालक लाल तथा हरी बत्ती के तहत ही आवागमन करते दिखाई देते थे।

Created On :   26 Feb 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story