- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्लोन बनाकर करोड़ों की ठगी करने...
Jabalpur News: क्लोन बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले भेजे गए जेल
- कोलकाता से गिरफ्तार कर लाए थे सीबीआई के अधिकारी
- बताया गया है कि इस गैंग का सरगना अभी गिरफ्त से बाहर है।
- कोलकाता निवासी तीन युवकों ने वर्ष 2018-19 में विभिन्न विभागों के क्लोन चैक बनवाए।
Jabalpur News: प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के क्लोन चैक बनाकर उनके अकाउंट से 5 करोड़ की राशि निकालने वाले तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में बुधवार को जेल भेज दिया गया है।
सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी तीन युवकों ने वर्ष 2018-19 में विभिन्न विभागों के क्लोन चैक बनवाए। इसके बाद उन्हें बैंक में लगाया और इस दौरान चैक संख्या और हस्ताक्षर एकदम मिलते-जुलते होने के कारण बैंक ने यह राशि उन खातों में ट्रांसफर कर दी, जिन खातों का नाम चैक में लिखा हुआ था।
5 करोड़ का किया गबन
बताया गया है कि क्लोन चैक के जरिए तीनों आरोपियों ने आहिस्ता-आहिस्ता कर 5 करोड़ की राशि बैंक से आहरित कर ली। इनमें से कुछ केन्द्र सरकार के विभाग भी थे। इसी के चलते मामले की शिकायत सीबीआई तक पहुँची और तब एक टीम ने तीनाें आरोपियों को कोलकाता पहुँचकर गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई जबलपुर मृणालिनी सिंह की अदालत में पेश किया गया। जहाँ से तीनों को दस दिन की पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया था। बताया गया है कि इस गैंग का सरगना अभी गिरफ्त से बाहर है। इसमें कई और शातिर बदमाश सीबीआई की राडार पर हैं। संकेतों के आधार पर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इसलिए आरोपियों के नामों को गुप्त रखा गया है।
24 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल
सीबीआई टीम को यह आशंका है कि इस गड़बड़झाले में बैंक प्रबंधन और उक्त सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी शामिल हैं, क्योंकि जिन क्लोन चैकों का उपयोग आरोपियाें ने किया, उसमें उक्त कार्यालय के असल चैकों की चैक संख्या दर्ज है। जिससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि कार्यालय के कर्मचारी भी गिरोह मे शामिल हैं। बुधवार को 10 दिन की रिमांड खत्म होने पर मजिस्ट्रेट श्रीमती मृणालिनी सिंह ने तीनों आरोपियों को 24 दिसम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
Created On :   12 Dec 2024 6:55 PM IST