- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मौत के बाद भी नाॅमिनी को नहीं मिली...
Jabalpur News: मौत के बाद भी नाॅमिनी को नहीं मिली बीमा राशि
- आरोप : एसबीआई से कट रही थी पीएम सुरक्षा बीमा की राशि
- लगातार पीएम रिपोर्ट व अन्य जानकारी माँगकर परेशान किया जा रहा है।
Jabalpur News: सालों से बीमा का प्रीमियम काटने के बाद भी नाॅमिनी को नियम के अनुसार राशि नहीं दी जा रही है। बीमित के परिजन चक्कर लगा रहे हैं पर उनकी सुनवाई कहीं नहीं की जा रही है। परेशान होकर परिजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगा रहे हैं। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी नरेन्द्र सिंह बुंदेला ने की है। उन्होंने बताया कि उनकी माँ शकुन बुंदेला आँगनबाड़ी में कार्यरत थीं। उनका अकाउंट एसबीआई में है।
बैंक से प्रतिवर्ष बीमा का प्रीमियम काटा जा रहा था। माँ की रीढ़ की हड्डी सीढ़ी से गिरने के कारण टूट गई थी और इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी दिसम्बर 2024 में मौत हो गई थी। मौत के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र व सारे दस्तावेज के साथ बैंक में पॉलिसी क्रमांक 0099271105211 का क्लेम के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद वह लगातार बैंक के चक्कर लगा रहा है पर आज तक बीमा कंपनी की तरफ से नाॅमिनी के खाते में बीमा राशि नहीं दी जा रही है।
उनसे लगातार पीएम रिपोर्ट व अन्य जानकारी माँगकर परेशान किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि उन्हें टोल फ्री नंबर व बैंक के अधिकारियों की तरफ से भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है। वे कोर्ट में केस लगाने की भी तैयारी कर रहे हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   23 Jan 2025 4:05 PM IST