ठगी के साथ चोरी में माहिर था अंतर्राज्यीय चोर गिरोह

पुलिस ने 15 लाख का चोरी का माल बरामद किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। तीनों आरोपी राजस्थान के हैं, जिसमें पति-पत्नी सहित एक अन्य महिला शामिल थी। इनसे आधा दर्जन चोरियों का माल बरामद किया गया। कुछ अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा और सभी से चोरी के करीब 15 लाख कीमत के जेवर बरामद किए हैं। वारदातों का खुलासा एसपी टीके विद्यार्थी ने किया, इस दौरान एएसपी श्रीमती प्रियंका शुक्ला, शिवेश बघेल व टीम के सदस्य मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार गोसलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले अनुराग सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक दम्पति ने काम-धंधे के लिए सोने का जेवर गिरवी रखकर 25 हजार रुपए लिए थे। उक्त जेवर नकली निकला। मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जेवर बेचने वाले दम्पति द्वारा जमा की गई आईडी के आधार पर सुभाष नायक निवासी दौरा राजस्थान व उसकी पत्नी गुड्डी नायक के अलावा मायावती नायक को पकड़ा और सघन पूछताछ की, जिसमें उन्होंने सराफा व्यापारी को नकली सोने का जेवर देना कबूल किया। इसी तरह की वारदात शहडोल में भी करना कबूला। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गोसलपुर गांधीग्राम के 2 घरों, सिहोरा के 3 घरों व खितौला और मझगवाँ में 4 चोरी की वारदात करना कबूल किया। उनके पास से चोरी के जेवर व नकदी 25 हजार रुपये बरामद किए गये।

तीन शातिर चोरों से माल बरामद

इसी प्रकार पुलिस ने विजय नगर, गढ़ा व कोतवाली थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदात करने वाले रामअनुज जायसवाल निवासी बरेला, कन्हैया सोनी निवासी चेरीताल को पकड़कर चोरी के जेवर व वाहन बरामद किए, वहीं गढ़ा निवासी भजन लाल असरानी के घर हुई चोरी के मामले में उनके नौकर हिमांशु पटैल निवासी बाजनामठ को पकड़कर चोरी के सोने-चाँदी के जेवर बरामद किए हैं।

2 चोरों से 3 वाहन बरामद

वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने दुर्गा चौधरी व पवन चौधरी निवासी चंडालभाटा को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी के 2 लाख कीमत के 3 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गये आरोपी माढ़ोताल क्षेत्र में लमती के पास चोरी के वाहन सस्ते दाम पर बेचने की फिराक में घूम रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया था। पी-4

Created On :   4 Jun 2023 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story