- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एनएमटी पर हो रही अवैध पार्किंग, कई...
जबलपुर: एनएमटी पर हो रही अवैध पार्किंग, कई जगह कब्जे, निकलना मुश्किल
- कटंगा से गौरीघाट तक हाल बेहाल
- मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करने वाले परेशान
- जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नागरिकों की सुविधा के लिए कटंगा से गौरीघाट के बीच बनाए गए नॉन-मोटराइज्ड ट्रैक (एनएमटी) पर अवैध पार्किंग की जा रही है।
एनएमटी में कई जगह अवध कब्जे भी कर लिए गए हैं। अब स्थिति यह है कि एनएमटी पर मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करने वालों के लिए जगह नहीं बची है।
पैदल चलने वाले भी परेशान हो रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिक नगर निगम से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कारवाई नहीं की जा रही है।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि लगभग पाँच वर्ष पहले नगर निगम ने कटंगा से गौरीघाट के बीच एनएमटी का निर्माण किया था। वहाँ पर लोग पड़ी संख्या में मॉर्निंग और ईवनिंग वाक किया करते थे। पैदल चलने वाले भी एनएमटी का उपयोग किया करते थे।
कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद नगर निगम ने यहाँ पर ध्यान देना बंद कर दिया। इसके बाद एनएमटी में खुले आम मनमानी होने लगी।
एनएमटी पर अवैध कब्जा कर लगाई दुकान
कटंगा से गौरीघाट तक एनएमटी पर अवैध कब्जा कर दुकानें लगाई जा रही हैं। लगातार एनएमटी पर दुकान लगाने वालों की संख्या बढ़ रही है। इससे एनएमटी पर पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से एनएमटी पर दुकानें लगाई जा रही हैं।
एनएमटी पर खड़े किए जा रहे वाहन
कटंगा से गौरीघाट तक एनएमटी का उपयोग अवैध पार्किंग के लिए किया जा रहा है। क्षेत्रीय निवासी और दुकानदार यहाँ पर अपने वाहन खड़े कर रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक यहाँ पर चार-पहिया व दो-पहिया वाहन खड़े रहते हैं। इससे एनएमटी पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
कटंगा से लेकर गौरीघाट तक एनएमटी पर अवैध पार्किंग और दुकानें लगाने वालों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। यहाँ पर पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है।
-सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम
लैम्प पोस्ट हो रहे चोरी
नगर निगम ने एनएमटी की सुंदरता के लिए लैम्प पोस्ट लगाए थे, ताकि लोग रात के समय भी इसका उपयोग कर सकें। रामपुर से गौरीघाट तक एक दर्जन से अधिक लैम्प पोस्ट चोरी हो गए हैं। दिन-ब-दिन एनएमटी बदसूरत होती जा रही है।
Created On :   29 Jan 2024 4:08 PM IST