- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तीन पत्ती के साथ ही कई क्षेत्रों से...
जबलपुर: तीन पत्ती के साथ ही कई क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- कार्रवाई के दौरान तीन कारें और तीन ठेले जब्त
- कार्रवाई शुरू होते ही सड़क पर दुकान लगाने वाले अपना-अपना सामान समेटकर भागने लगे
- कलेक्ट्रेट चौराहा एवं पर्यटन भवन के आस-पास के अतिक्रमण हटाए गए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम ने सोमवार को तीन पत्ती सहित कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान यातायात को बाधित करने वाली तीन कारों और तीन ठेलों को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान कई जगह विवाद की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस ने मामले को शांत करा दिया।
यह भी पढ़े -जिले में 10 शालाएँ, जिनमें एक छात्र का भी नामांकन नहीं
सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि सोमवार को तीन पत्ती चौक से एमएलबी स्कूल के सामने, गौ-माता चौक, पुराना बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट चौराहा एवं पर्यटन भवन के आस-पास के अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई शुरू होते ही सड़क पर दुकान लगाने वाले अपना-अपना सामान समेटकर भागने लगे। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्रवाई के दौरान यातायात में बाधक 3 कारें एवं 3 ठेले जब्त किए गए। कार्रवाई में दल प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी, पवन शुक्ला और श्रीनिवासु मौजूद थे।
Created On :   9 Jan 2024 5:09 PM IST