जबलपुर: बड्डा दादा मैदान पर नहीं होंगी व्यावसायिक गतिविधियाँ

बड्डा दादा मैदान पर नहीं होंगी व्यावसायिक गतिविधियाँ
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में कार्यपरिषद् की बैठक
  • मेडिकल कॉलेज का ऑडिटोरियम शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अन्य संस्थाओं को दिया जा सकेगा
  • उपमुख्यमंत्री द्वारा ली गई जनरल बॉडी में डिस्कस किए गए कई बिंदुओं को भी ईसी बैठक में रखा गया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की कार्यपरिषद् की बैठक का आयोजन सोमवार को हुआ। संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा की अध्यक्षता में आयाेजित हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और निर्णय भी लिए गए।

बैठक में महाविद्यालय के बजट पर चर्चा हुई। इसके अलावा यह निर्णय लिया गया कि बड्डा दादा मैदान पर किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधियाँ नहीं होंगी, साथ ही मेडिकल कॉलेज का ऑडिटोरियम शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अन्य संस्थाओं को दिया जा सकेगा।

कॉलेज के विस्तार से जुड़े नए कार्याें एवं पुराने कार्यों पर चर्चा हुई। हाल ही में उपमुख्यमंत्री द्वारा ली गई जनरल बॉडी में डिस्कस किए गए कई बिंदुओं को भी ईसी बैठक में रखा गया। गायनिक ओपीडी को ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट करने से जुड़े निर्णय पर भी अंतिम मुहर लगी और ग्राउंड फ्लोर में 5 नंबर कमरा इसके लिए तय किया गया।

बैठक में डीन डॉ. गीता गुइन, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. परवेज सिद्दीकी, डॉ. आशीष सेठी, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Created On :   13 Feb 2024 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story