- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेज रफ्तार में दौड़ रही कार पलटी, 2...
तेज रफ्तार में दौड़ रही कार पलटी, 2 की मौत
जबलपुर। डुमना नेचर पार्क के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार में दौड़ रही एक स्काॅर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद यहाँ भारी भीड़ जमा हो गई और कार में सवार दो युवकों को निजी अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में डुमना चौकी प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि ग्राम महगवाँ निवासी नरेन्द्र यादव की कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 3737 को हवा भरवाने के लिए गाँव के ही 24 वर्षीय अमन ठाकुर एवं 22 वर्षीय विनोद बैगा लेकर गए हुए थे। इस दौरान कार को अमन चला रहा था और जब वे लोग वापस लौट रहे थे, तभी करीब 9:45 बजे उनकी कार तेज रफ्तार में होने के कारण डुमना नेचर पार्क के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
सूचना मिलते ही पहुँचे परिजन-
इस हादसे की सूचना मिलने पर दोनों युवकों के परिजन एवं क्षेत्रीय ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जिस पर दोनों युवकों को किसी तरह कार से बाहर निकलवाकर रेलवे ब्रिज क्रमांक 2 के पास िस्थत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ अमन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर विनोद का इलाज शुरू किया, लेकिन इसी बीच उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर दोनों शव पीएम के लिए भिजवाकर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
कुछ दिनों पूर्व भी हुआ था हादसा
पुलिस के अनुसार इसी रोड पर बीते 6 जुलाई की सुबह भी बेलगाम भाग रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 5713 अनियंत्रित होकर समागम चौक के पास पेड़ से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में नेपियर टाउन निवासी प्रिंस खत्री की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसके दोस्त तुषार खत्री एवं आरिश ओबेरॉय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रादुविवि से लेकर डुमना तक रोजाना ट्रैफिक कम रहता है। इसी के चलते वाहन चालक बेहद तेज गति में यहाँ आते हैं और इसी कारण जब-तब इस तरह के दुखद हादसे सामने आ रहे हैं।
पी-4
Created On :   21 Aug 2024 11:09 PM IST