कर्ज के बदले एटीएम और पासबुक रखी गिरवी

कर्ज के बदले एटीएम और पासबुक रखी गिरवी
जनसुनवाई में वृद्धा ने की सूदखोर की शिकायत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जनसुनवाई व मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के मंगलवार को दूसरे दिन भी शिकायतों की सुनवाई की गई। इस दौरान करीब 86 शिकायतें सुनी गईं। एक वृद्धा का कहना था कि कर्ज के बदले सूदखोर ने एटीएम व पासबुक गिरवी रख ली है और वह पेंशन निकाल लेता है। जनसुनवाई में पहुँची 70 वर्षीय वृद्ध महिला कौशल्या गोंटिया ने बताया कि वह जीसीएफ में नौकरी करती थी। वर्ष 2013 में रिटायर्ड हुई थी, उसके बाद वर्ष 2017 में बेटे की तबियत खराब होने पर 70 हजार कर्ज लिया था। कर्ज देने वाले सूदखोर ने बतौर जमानत उसका एटीएम व बैंक की पासबुक अपने पास रख ली थी, जो कि हर माह ब्याज की रकम निकाल लेता था।

रजिस्ट्री नहीं कर रहा बिल्डर

जनसुनवाई के दाैरान दी गई शिकायत में बताया गया कि माढ़ोताल क्षेत्र के रवि रानिया, सुनील पाठक, सुधीर पाठक आदि से बिल्डर ने प्लांट के लिए 9-9 लाख लेकर एग्रीमेंट कर लिया लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है।

वृद्ध माँ-बाप से हुई मारपीट की शिकायत

सिहोरा ग्राम दिनारी खमरिया निवासी पुरुषोत्तम लोधी ने एसपी को बताया कि उनकी माँ को पड़ोसी ने सार्वजनिक भूमि पर मकान बनाने से मना करने पर मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसकी शिकायत करने पर भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं की गई।

Created On :   31 May 2023 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story