- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्यप्रदेश: टीकाकरण से वंचित बच्चों...
मध्यप्रदेश: टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए विशेष अभियान
- कई बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं
- विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 होने जा रहा लॉन्च
- तीन चरणों में चलेगा अभियान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चे सेहतमंद रहें और बीमारियां उन्हें न जकड़े, इसके लिए जरुरी है कि उन्हें हर टीके लगवाए जाएं। इसके बावजूद कई बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। इसके लिए देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 शुरु हो रहा है, यह तीन चरणों में चलेगा और टीकाकरण से वंचित रह गए पांच साल तक के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण होगा।
विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पहला राउंड 7 से 12 अगस्त, दूसरा राउंड 11 से 16 सितंबर और तीसरा राउंड 9 से 14 अक्टूबर तक होगा। अभियान में शून्य से दो वर्ष की आयु के बच्चे, जिनका टीकाकरण अधूरा है या हुआ ही नहीं है, उनको सारे टीके लगाए जाएंगे। दो से पांच वर्ष की आयु के बच्चे, जिनका गोवर और रूबेला का पहला व दूसरा डोज रह गया है, उन्हें टीके लगाए जाएंगे।
अगर डीपीटी व ओरल पोलियो टीके का बूस्टर डोज रह गया है तो वह भी लगाया जाएगा। अगस्त 2018 या उसके बाद पैदा हुए बच्चों का इसमें समावेश होगा। गर्भवती महिलाओं का इसमें टीकाकरण किया जाएगा। इस मिशन में जीरो डोज, छूटे डोज, टीकाकरण से पूरी तरह वंचित रहने वाले क्षेत्र, ज्यादा समय तक टीकाकरण के सत्र न लिए हुए क्षेत्र, टीकाकरण को सहयोग न देने वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाने वाला है। नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से इस मिशन को पूरा किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2023 1:54 PM IST