लेटेस्ट वेरिएंट: टीवीएस आईक्यूब ने लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 85 हजार रूपए है शुरूआती कीमत

टीवीएस आईक्यूब ने लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 85 हजार रूपए है शुरूआती कीमत
  • टीवीएस आईक्यूब में 2.2 kWh बैटरी पैक का नया वेरिएंट
  • बड़े अरमानों की अच्छी शुरूआत
  • कंपनी का बड़ा दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. टीवीएस मोटर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह टीवीएस आईक्यूब में 2.2 kWh बैटरी पैक का नया वेरिएंट है। यह दो घंटे में चार्ज होगा। इस तरह आईक्यूब के ग्राहक अब 5 वैरिएंट में स्कूटर खरीद पाएंगे। कंपनी ने घोषणा की है कि लॉन्चिंग के साथ ही टीवीएस के आईक्यूब के एसटी वेरिएंट की डिलीवरी जल्द शुरू हो जाएगी। इसकी कीमत 84,999 रूपये से लेकर एक लाख 38 हजार रूपये तक रखी गई है। इसके साथ ही टीवीएस आईक्यूब अब 3 बैटरी विकल्पों 2.2 kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh में उपलब्ध है।

टीवीएस मोटर के ईवी बिजनेस के हेड निखिल तनेजा और ईवी बिजनेस के वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग सौरभ कपूर ने यहां आयोजित शानदार समारोह में नए वेरिएंट से पर्दा हटाया। श्री तनेजा ने कहा कि कंपनी आज से ग्राहकों तक टीवीएस आईक्यूब एसटी को पहंुचाने के लिए तैयार है। टीवीएस आईक्यूब एसटी अब दो वेरिएंट 3.4 kWh और 5.1 kWh में आएगा, जो कि सेगमेंट में सबसे बड़ा बैटरी पैक है। साथ ही आईक्यूब सीरिज के तहत अब 11 शानदार रंगों में 5 वेरिएंट उपलब्ध हैं।

‘बड़े अरमानों की अच्छी शुरूआत’

सौरभ कपूर ने बताया कि संपूर्ण टीवीएस आईक्यूब सीरीज अब नई दिल्ली में डिलीवरी के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि टीवीएस आईक्यूब तीन महत्वपूर्ण सिद्धांतों से प्रेरित है। वह है ग्राहकों को रेंज, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार्जिंग सॉल्यूशंस और कीमत को लेकर उनकी पसंद की पावर देना। दिल्ली का यह लॉन्च ग्राहकों को टीवीएस आईक्यूब द्वारा प्रदान की जाने वाली पावर ऑफ चॉइस के साथ अपनी ईवी यात्रा शुरू करने में सक्षम करेगा- ‘बड़े अरमानों की अच्छी शुरूआत’ के ब्रांड वादे को साकार करते हुए। टीवीएस आईक्यूब का एंट्री लेवल दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में आ रहा हे। इस स्कूटर में 2.2 kWh और 3.4 kWh का विकल्प शामिल है। इसके 2.2 kWh बैटरी पैक से 4.4 kWh की पावर मिलती है और 140 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है।

Created On :   20 May 2024 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story