सोनी-ज़ी विलय: टूट गई 10 अरब डॉलर की डील, अयोध्या पहुंचते ही मिला संदेश तो पुनीत गोयनका बोले ये श्रीराम का संकेत!
- गोयन ने समारोह स्थल से दी जानकारी
- सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
- कहा काम करने में मैंने दो साल बिताए
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सबसे बड़ी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी बनाने को लेकर करीब दो साल से चल रही सोनी ग्रुप और जी एंटरटेनमेंट के बीच 10 अरब डॉलर की डील टूट गई है। लेकिन यह खबर उस वक्त आई, जब एंटरटेंनमेंट इंटरप्राइजेज के सीईओ और एमडी पुनीत गोयनका अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गए हुए थे। उस दौरान उन्होंने खुद ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।
बता दें कि, यह एक बड़ी डील थी और दोनों कंपनियों के बीच डील की घोषणा दिसंबर 2021 में की गई थी। जी के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका भी पद छोड़ने को तैयार थे, लेकिन सोनी ने डील तोड़ दी।
एक्स पर बोले यह प्रभु का संकेत
उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, जिसमें कहा, “जैसे ही मैं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के लिए आज सुबह-सुबह अयोध्या पहुंचा, मुझे एक संदेश मिला कि जिस सौदे की कल्पना करने और काम करने में मैंने दो साल बिताए हैं, वह मेरे सबसे अच्छे और सबसे ईमानदार प्रयासों के बावजूद विफल हो गया है। मेरा मानना है कि यह प्रभु का संकेत है। मैं सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने और भारत की अग्रणी M&E कंपनी को उसके सभी हितधारकों के लिए मजबूत करने की दिशा में काम करने का संकल्प लेता हूं। जय श्री राम।”
यह भी पढ़े -बीएमडब्ल्यू एसयूवी X1 की कीमत में 90 हजार रुपए तक की वृद्धि की, 2 सीरीज ग्रैन कूप भी हुई महंगी
सोनी को कोर्ट में खींचेगी जी
कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (CME), जिसे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था ने ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) को एक नोटिस जारी किया, जिसमें ZEEL और CME के विलय के 22 दिसंबर, 2021 के समझौते को रद्द करने की जानकारी दी गई है। वहीं सोनी की ओर से इस डील को खत्म करने के बाद जी ने कहा है कि वह जापानी कंपनी सोनी को कोर्ट में खीचेगी।
सोनी कंपनी ने मांगा हर्जाना
जी कंपनी ने कहा कि उसने इस डील को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया। वहीं सोनी कॉर्प की ओर से बताया गया है कि वह जी एंटरटेनमेंट से 90 मिलियन डॉलर या करीब 748 करोड़ रुपए से ज्यादा की टर्मिनेशन फीस मांग कर रही है, क्योंकि कंपनी ने समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया है। हालांकि सोनी की ओर से किए जा रहे इस तरह के दावों को जी एंटरटेनमेंट की ओर से सिरे से खारिज किया गया है।
Created On :   22 Jan 2024 1:16 PM GMT