गुरुनानक जयंती के मौके पर बंद रहेगा बाजार, शाम को कमोडिटी सेगमेंट में होगा कारोबार
- शाम के सत्र 5 बजे से लेकर 11:30 बजे तक कारोबार सामान्य रहेगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (08 नवंबर, मंगलवार) गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगा। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में कामकाज नहीं होगा, इसके साथ ही करेंसी मार्केट भी कोई कारोबार नहीं होगा। कमोडिटी सेगमेंट में सुबह केसत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी, हालांकि, शाम के सत्र 5 बजे से लेकर 11:30 बजे तक कारोबार सामान्य रहेगा।
बीएसई और एनएसई दोनों में अब बुधवार 09 नवंबर को फिर से कारोबार शुरू होगा। बीएसई वेबसाइट पर जारी किए गए शेयर बाजार में अवकाश की सूची के मुताबिक, मंगलवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कोई कामकाज नहीं होगा
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (07 नवंबर 2022, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 237.77 अंक यानी कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 61,188.13 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 94.60 अंक यानी कि 0.52 प्रतिशत ऊपर 18,211.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 234.79 अंक यानी कि 0.39% ऊपर 61,185.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 85.65 अंक यानी कि 0.47% ऊपर 18,202.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   8 Nov 2022 9:39 AM IST