Opening bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52 हजार के पार,निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: Sensex crosses 52 thousand, Nifty also rises
Opening bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52 हजार के पार,निफ्टी में भी तेजी
Opening bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52 हजार के पार,निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 82.20 अंक की तेजी के साथ 15658.40 पर खुला
  • सेंसेक्स 268.36 अंक की बढ़त के साथ 52117.84 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (03 जून, गुरुवार) एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.36 अंकों यानी कि 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 52117.84 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.20 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 15658.40 के स्तर पर खुला। 

Fuel Price: 17 दिनों में 4.17 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ONGC, रिलायंस, इंफोसिस, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। आज कुल 1528 शेयरों में तेजी आई, 278 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 51 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, IT, FMCG, PSU बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 177.10 अंक (0.34 फीसदी) ऊपर 52026.58के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 32.50 अंक (0.21 फीसदी) ऊपर 15608.70 पर था।

आपको बता दें कि बीते कारोबारी दिन (02 जून, बुधवार) बाजार में गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 135.84 अंकों यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 51799.04 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 33.60 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 15541.30 के स्तर पर खुला था। 

40 साल में देश की इकोनॉमी का सबसे खराब दौर, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी 7.3% घटी

वहीं दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 85.40 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी ऊपर 15,575.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   3 Jun 2021 4:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story