मंहगाई की मार: अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमत, फिर महंगे होंगे पेट्रोल, डीजल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार आठवें दिन स्थिरता बनी रही, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में बीते सप्ताह आई जोरदार तेजी के बाद दोनों वाहन ईंधनों के दाम में बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है। कच्चे तेल का भाव बीते सप्ताह 69 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया। जानकार बताते हैं कि भारत अपनी खपत जरूरत का अधिकांश तेल आयात करता है और आयात महंगा होने से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा होना स्वाभाविक है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव रविवार को बना किसी बदलाव के क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं।
ब्रेंट क्रूड 69.54 डॉलर प्रति बैरल पार हुआ
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर ब्रेंट क्रूड का मई डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 4.20 फीसदी की तेजी के साथ 69.54 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान भाव 69.68 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। लगातार तीन सत्रों में ब्रेंट का भाव 62.38 डॉलर प्रति बैरल से 7.31 डॉलर यानी 11.71 फीसदी की उछाल के साथ 69.68 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।
तेल की बढ़ती वैश्विक मांग के कारण कीमतों में तेजी की संभावना बनी हुई है
न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई का अप्रैल अनुबंध बीते सत्र से 3.81 फीसदी की तेजी के साथ 66.26 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनजी एवं करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि तेल की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए कीमतों में बहरहाल और तेजी की संभावना बनी हुई है। लिहाजा, पेट्रोल और डीजल के दाम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल में तेजी से तीन रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो सकता है।
2021 में अब तक पेट्रोल 7.12 रुपए और डीजल 7.45 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ
फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.62 रुपए और डीजल 4.74 रुपए महंगा हुआ। इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं अगर 2021 की बात करें तो इस साल अब तक पेट्रोल 7.12 रुपए और डीजल 7.45 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।
सर्दियों के बाद कम होंगे दाम
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीते शुक्रवार को कहा था कि सर्दियों का सीजन खत्म होने के बाद इनकी कीमतों में कमी आएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी से भी उपभोक्ता प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों के जाते ही कीमतों में गिरावट आ जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला है। मांग बढ़ने से कीमतें बढ़ जाती हैं। सर्दियों में अक्सर ऐसा होता है।
अब तक पांच राज्यों ने टैक्स में कटौती की
जनता के विरोध के बीच अब तक पांच राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में कटौती कर चुकी हैं। इन राज्यों में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और नागालैंड शामिल हैं। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले ही यह साफ कर दिया था कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी।
2017 से रोजाना तय होने लगीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
15 जून 2017 से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना आधार पर बदलना शुरू हो गईं। इससे पहले हर तिमाही में बदलाव होता था। दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं। रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. (IOCL) के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर, BPCL ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर और HPCL कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।
Created On :   7 March 2021 9:55 PM IST