भारतीय शेयर, कमोडिटी बाजार में आज कारोबार बंद

Indian stock trading in commodity market closed today
भारतीय शेयर, कमोडिटी बाजार में आज कारोबार बंद
भारतीय शेयर, कमोडिटी बाजार में आज कारोबार बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को भारतीय शेयर और कमोडिटी बाजार में कारोबार बंद है। गुजरात में आज से नव वर्ष का पहला दिन होने के कारण अवकाश है तो उत्तर भारत में गोवर्धन पूजा का अवकाश है। देशभर में कमोडिटी वायदा बाजार ही नहीं हाजिर बाजार भी बंद है। लेकिन कमोडिटी वायदा बाजार में शाम के सत्र में अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी में कारोबार जारी रहेगा। अगले दिन मंगलवार से शेयर बाजार व कमोडिटी बाजार में नियमित कारोबार पूर्ववत जारी रहेगा।

दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए आयोजित एक घंटे विशेष सत्र के दौरान रविवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स विशेष सत्र के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले 292.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,2250.20 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले सेंसेक्स 339.31 अंकों की बढ़त के साथ 39,397.37 पर खुला और 39,402.23 तक उछला। एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,180.39 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.10 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,628 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 78.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,662.25 पर खुला और 11,672.40 तक उछला। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,604.60 रहा।

Created On :   28 Oct 2019 4:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story