Closing bell: बाजार में बहार, सेंसेक्स में 514 अंकों का उछाल, निफ्टी में 147 अंकों की बढ़त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले और मई माह के आखिरी दिन (31 मई, सोमवार) रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 514.56 अंक यानी 1.00 फीसदी ऊपर 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 147.15 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ।
मई के आखिरी दिन भी बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, पूरे माह में इतना महंगा हो गया ईधन
आज ICICI बैंक, JSW स्टील, रिलायंस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, HDFC बैंक, IOC, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, IT, PSU बैंक, मीडिया और ऑटो के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
आपको बता दें कि आज सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 31.44 अंकों यानी कि 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51391.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.70 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 15422 के स्तर पर खुला था।
GST Meeting: ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं देना होगा टैक्स
जबकि बीते सत्र (28 मई, शुक्रवार) में सेंसेक्स 307.66 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   31 May 2021 10:03 AM GMT