Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 228 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी 81.40 अंक बढ़त के साथ 15
- 751.65 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 228.46 अंक तेजी के साथ 52
- 328.51 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (07 जून, सोमवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स
228.46 अंक यानी कि 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 52,328.51 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 81.40 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 15,751.65 के स्तर पर बंद हुआ।
लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज की कीमत
आज अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फिनसर्व, JSW स्टील, बजाज फाइनेंस, डिविस लैब और HDFC के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, मेटल और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं PSU बैंक, FMCG, बैंक, पीइवेट बैंक, IT, मीडिया और ऑटो हरे निशान पर बंद हुए
आपको बता दें कि आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स जहां 85.53 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 52185.58 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.90 अंक (0.24 फीसदी) की बढ़त के साथ 15708.20 के स्तर पर खुला था।
मेहुल चोकसी बोला- मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए भारत छोड़ा था
जबकि बीते सत्र (07 जून, सोमवार) की बात करें तो, बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 132.38 अंक यानी कि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 52,100.05 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 20.10 अंक यानी कि 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 15,670.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   7 Jun 2021 3:26 PM IST