Closing bell: सेंसेक्स में 41.75 अंक की तेजी, निफ्टी में 18.70 अंक की बढ़त
- निफ्टी 18.70 अंक ऊपर 48732.55 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 41.75 अंक ऊपर 48732.55 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (14 मई, शुक्रवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद मामूली तेजी देखने को मिली। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41.75 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 48732.55 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14677.80 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 13 मई 2021 को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था।
पेट्रोल 1.94 रुपए और डीजल 2.22 रुपए प्रति लीटर तक हुआ महंगा
आज UPL, ITC, LT, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, कोल इंडिया, हिंडाल्को और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG के अतिरिक्स सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।
IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी
बता दें कि आज सुबह भी शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 1.27 अंक (0.00 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 48692.07 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.70 अंक (0.09 फीसदी) ऊपर 14710.20 के स्तर पर खुला था।
Created On :   14 May 2021 3:53 PM IST