Closing bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52300 के नीचे आया

Closing bell: Market closed on a slight decline, Sensex came down below 52300
Closing bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52300 के नीचे आया
Closing bell: मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 52300 के नीचे आया
हाईलाइट
  • निफ्टी 11.55 अंक नीचे 15
  • 740.10 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 52.94 अंक नीचे 52
  • 275.57 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (08 जून, मंगलवार) मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल  निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.94 अंकों यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52,275.57 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.55 अंक यानी कि 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,740.10 के स्तर पर बंद हुआ। 

Petrol- Diesel: आमजन की जेब पर भार, राज्य और केंद्र सरकार का भारी टैक्स भी है बड़ी वजह

आज IOC, HCL टेक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं JSW स्टील, HDFC टाटा स्टील, कोटक बैंक और  हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक, मेटल बैंक, प्राइवेट बैंक और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर बंद हुए। वहीं FMCG, IT, फार्मा, रियल्टी, मीडिया और ऑटो हरे निशान पर बंद हुए। 

बता दें कि आज सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 16.04 अंकों यानी कि 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 52344.55 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 2.50 अंक यानी कि 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 15754.20 के स्तर पर खुला था।

मेहुल चोकसी बोला- मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए भारत छोड़ा था

बात करें बीते सत्र (07 जून, सोमवार) की तो बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 228.46 अंक यानी कि 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 52,328.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं  निफ्टी 81.40 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 15,751.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   8 Jun 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story