Birthday: 33 साल की हुई अनुष्का शर्मा, तेल-शैम्पू के विज्ञापनों से की शुरुआत, अब हैं बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री

Bollywood actress anushka sharma celebrate her 33rd birthday
Birthday: 33 साल की हुई अनुष्का शर्मा, तेल-शैम्पू के विज्ञापनों से की शुरुआत, अब हैं बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री
Birthday: 33 साल की हुई अनुष्का शर्मा, तेल-शैम्पू के विज्ञापनों से की शुरुआत, अब हैं बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में जन्मी अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत तेल, शैंपू, सैनिटरी पैड और जूलरी के विज्ञापनों से की थी और साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म "रब ने बना दी जोड़ी" से उनकी किस्मत बदल गई और आज वो बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है। इतना ही नहीं अनुष्का ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी की और उनकी एक बेटी भी है। अनुष्का और विराट की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर है।

Anushka Sharma Birthday Special: An Ethnic Style Capsule of Her  Resplendence That's Nothing Less Than a Sublime Poetry of Ethereal Grandeur!

अनुष्का से जुड़ी कुछ खास बातें

  • अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हुआ था।
  • अनुष्का की शुरुआती पढ़ाई कर्नाटक के बेंगलुरू में हुई। 
  • अनुष्का ने अपने करियर के लिए मायानगरी मुंबई का रुख किया।
  • अनुष्का ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।
  • साल 2007 में अनुष्का ने लैक्मे फैशन वीक में वेंडेल रोड्रिक्स के लेस वंप्स शो में रोड्रिक्स के स्प्रिंग समर 07 कलेक्शन के लिए रैम्प वॉक किया। 
  • इसके बाद अनुष्का तेल,शैंपू, सैनिटरी पैड और जूलरी के एडवरटाइसमेंट्स में नजर आईं। 
  • 2008 में अनुष्का शर्मा ने शाहरुख स्टारर "रब ने बना दी जोड़ी" से बॉलीवुड डेब्यू किया।
  • शाहरुख संग डेब्यू करने के बाद अनुष्का ने सलमान खान के साथ "सुल्तान" और आमिर खान के साथ "पीके" में काम किया।
  • अनुष्का ने फिल्म "एनएच 10", "फिल्लौरी", "परी" और "बुलबुल" जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया।
  • 11 दिसंबर, 2017 को इटली के लेक कोमो में अनुष्का और विराट ने शादी कर ली।
  • अनुष्का ने जनवरी 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया है।
     

Anushka Sharma Birthday was like a Scenic Movie

Created On :   1 May 2021 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story