Game Changer Box Office Collection: लगातार घट रही फिल्म की कमाई, दूसरे शुक्रवार किया महज इतना कलेक्शन, इस वजह से हुआ नुकसान

लगातार घट रही फिल्म की कमाई, दूसरे शुक्रवार किया महज इतना कलेक्शन, इस वजह से हुआ नुकसान
  • आठवें दिन गेम चेंजर ने किया महज 2.6 करोड़ का कलेक्शन
  • पूरी भाषाओं में मिलाकर अभी तक की 120 करोड़ की कमाई
  • 450 करोड़ है फिल्म का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ की शानदार की थी। तब ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ेगी। लेकिन, आगे के दिनों में फिल्म का कलेक्शन दिन ब दिन कम होता चला गया। फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन बीत गए लेकिन फिल्म सभी भाषाओं को मिलाकर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर पाई।

रोबोट, आई और नायक जैसी कल्ट फिल्में बनाने वाले शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की दूसरे शुक्रवार की कमाई पहले हफ्ते के किसी भी दिन के बराबर तक नहीं रही। सैक्निल्क के मुताबिक शुक्रवार रात 10.55 बजे तक फिल्म ने ऑल इंडिया महज 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि बेहद कम है।

इस वजह से पहुंचा नुकसान

रामचरण की फिल्म ऐसे समय रिलीज हुई है जब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा बीते डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। वहीं इस शुक्रवार को दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें पहली फिल्म कंगना रनौत की इमरजेंसी और दूसरी अजय देवगन के भांजे की मैदान है। कंगना की फिल्म ने पहले दिन 2.35 करोड़ के ऊपर और आजाद ने 1.50 करोड़ की कमाई की है। इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने से गेम चेंजर के दर्शक और ज्यादा कम होंगे।

बजट निकालना हुआ मुश्किल

गेम चेंजर का बजट करीब 450 करोड़ रुपये है और फिल्म ने अब तक सभी भाषाओं में मिलाकर कुल 120 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अभी तक बजट का चौथाई हिस्सा भी नहीं कमाया है। फिल्म से बहुत सी उम्मीदें थी लेकिन अब ये फिल्म सुपरफ्लॉप की श्रेणी में आती नजर आ रही है।

Created On :   18 Jan 2025 12:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story