दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़: बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद
  • छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
  • 22 नक्सली ढेर
  • 2 ऑपरेशन के तहत हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की झड़प हुई है। दो अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों को कामयाबी हालिस हुई है। सुरक्षाबलों ने बीजापुर में 18 नक्सलियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की। तो वहीं, सुरक्षाबलों ने कांकेर में 4 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 1 जवान के शहीद होने की भी खबर है। सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में हथियार सहित गोला बारूद बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर केंद्रय गृह मंत्री अमित शाह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले साल से पहले भारत को नक्सलमुक्त बन जाएगा।

देश होगा नक्सलमुक्त- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।

दर्जनों नक्सलियों ने किया था सरेंडर

छत्तीसगढ़ में आए दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों की झड़प होती है। हाल ही में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी थी कि पिछले हफ्ते बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया था। आपको बता दें कि, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षाबल लागातार कार्रवाई कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में सुरक्षाबलों को और कितनी सफलता मिलती है?

Created On :   20 March 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story