इलेक्ट्रिक बाइक: रिवोल्ट ने लॉन्च की नई आरवी400 बीआरजेड, मिलेगी 150 किमी तक की रेंज
- बाइक 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी
- 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी
- स्पोर्ट्स मोड में 80 किमी की रेंज मिलेगी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक बेचने वाली कंपनी रिवॉल्ट मोटर्स ने RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज में नया मॉडल लॉन्च किया है। इस बाइक को कंपनी ने रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड नाम दिया है। कंपनी ने इसे लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक सहित 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया है।
बात करें कीमत की तो, रिवॉल्ट आरवी400 के नए मॉडल को 1,37,950 रुपए की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम प्राइस में पेश किया गया है। नया मॉडल कितना खास है, कितनी इसकी रेंज है और क्या नए फीचर्स इसमें मिलते हैं, आइए जानते हैं...
बैटरी पैक
नई रिवोल्ट RV400 BRZ में 72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी के अनुसार, बैटरी को 3 घंटे में 0 से 75% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं फल चार्ज होने में इसे 4.5 घंटे का समय लगता है। इस बैटरी पैक के साथ बाइक कंपनी का दावा है कि बाइक इको मोड में 150 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं नॉर्मल मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।
फीचर्स
इस बाइक में कंपनी ने इसमें स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड और टेंपरेचर की रियल-टाइम जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले दिया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक प्रोफाइल
इसबाइक में फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक, चारों ओर एलईडी लाइटिंग मिलती है। इसमें 215 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वहीं बाइक की ऊंचाई 814 मिमी और वजन 108 किलोग्राम कर्ब है। इस बाइक पर कंपनी 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी देती है।
शानदार रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि, कंपनी ने शुरुआत में RV400 (आरवी 400) और RV300 (आरवी 300) को लॉन्च किया था। जिसके बाद इसे ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस बाइक की डिजाइन और शानदार फीचर्स के चलते इसकी डिमांड काफी अधिक थी। इतनी कि, जब कंपनी ने दूसरी बार इसकी बुकिंग शुरू की तो महज दो घंटे में ही बुकिंग को बंद करना पड़ा था। वहीं अब इस बाइक का नया मॉडल कंपनी ने लॉन्च कर दिया है।
Created On :   23 Jan 2024 5:14 PM IST