स्पोर्ट्सकार: Porsche Taycan Turbo GT हुई लॉन्च, 2.1 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
- इस कार की टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है
- कार में 21 इंच के फोर्ज्ड व्हील्स दिए गए गए हैं
- बेस वेरिएंट की स्पीड 100 किमी प्रति 4.5 सेकंड है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की स्पोर्ट्स कार, एसयूवी और सेडान कार बनाने वाली कंपनी पोर्शे (Porsche) ने अब तक की सबसे शक्तिशाली कार को पेश किया है। इसका नाम टायकन टर्बो जीटी (Taycan Turbo GT) है। खासियत यह कि, इस स्पोर्ट्सकार को 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में महज 2.1 सेकंड का समय लगता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है। देखने में यह कार काफी अट्रैक्टिव है। कितनी खास है ये कार, आइए जानते हैं...
इंजन और पावर
चूंकि, यह एक पावरफुल कार है तो सबसे पहले इसके इंजन की डिटेल जान लेते हैं। Taycan Turbo GT टर्बो जीटी में दो मोटर मिलती हैं, जो मिलकर स्टैंडर्ड रूप में 766 बीएचपी पीक पावर देती हैं। वहीं नए अटैक मोड के साथ इसका पावर 1,005 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है। यह मोटर 1,344 का अधिकतम Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस पवर के साथ इस कार की टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, एस वेरिएंट की तुलना में नई कार सिर्फ 2.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने में सक्षम है। का वादा करती है। वहीं Porsche Taycan का बेस वेरिएंट भी सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
Porsche Taycan Turbo GT की अन्य खूबियां
इस ईवी को एक अंडरबॉडी एयर डिफ्लेक्टर और नया फ्रंट डिफ्यूजर दिया गया है। कार में 21 इंच के फोर्ज्ड व्हील्स दिए गए हैं, जो टर्बो एस की तुलना में हल्के हैं। इन व्हील पर पिरेली पी जीरो ट्रोफियो आर टायर चढ़ाए गए हैं। साथ ही इस कार में कार्बन सिरेमिक ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्पेसिफिक ट्यूनिंग के साथ स्टैंडर्ड रूप में पोर्श का एक्टिव राइड सस्पेंशन मिलता है, जबकि एयरो ब्लेड के साथ एक नया फ्रंट स्पॉइलर और एडेप्टिव रियर स्पॉइलर के ऊपर एक फ्लैप स्टैंडर्ड है।
कीमत
बात करें इसकी कीमत की तो कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस कार की कीमत करीब 230 000 अमेरिकी डॉलर तक जा सकती है। इंडियन करेंसी में यह कीमत करीब 1 करोड़ 90 लाख 65 हजार 700 रुपए होती है।
Created On :   13 March 2024 6:38 AM GMT