ईवी: Ola S1 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, तय करेगा 190 किमी की दूरी

Ola S1 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, तय करेगा 190 किमी की दूरी
  • डिजाइन और फीचर में कोई बदलाव नहीं है
  • 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार
  • इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने भारत में अपने सबसे किफायती मॉडल- S1 X का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने S1 X 4kWh नाम दिया है। इससे पहले Ola S1 लाइनअप में S1 X (3kWh), S1 X (2kWh) और S1 X+ (3kWh) शामिल थे। कंपनी का दावा है कि, नया वेरिएंट 190 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी।

नए वेरिएंट की कीमत

ओला S1 X 4kWh वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि, अब इसके S1 2kWh वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए और 3kWh वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए से शुरू होती है।

नई घोषणा

नए वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने अन्य घोषणाएं भी की हैं। कंपनी अपने सेवा नेटवर्क को वर्तमान में 400 सेवा केंद्रों से बढ़ाकर अप्रैल 2024 तक 600 तक करने जा रही है। यही नहीं ईवी निर्माता पूरे देश में अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार भी कर रहा है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी घोषणा की कि हर नए S1 ई-स्कूटर की खरीद पर 8 साल/80,000 किमी की बैटरी वारंटी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के उपलब्ध होगी।

डिजाइन और फीचर्स

ओला के नए स्कूटर की डिजाइन और फीचर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इस मामले में S1 X 4kWh स्कूटर 3kWh वेरिएंट के समान ही है। इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड दिया गया है। स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलती है।

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh क्षमता की बैटरी दी गई है। इसमें 4.3 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और तीन राइडिंग मोड्स: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं। S1 X 4kWh वेरिएंट में 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8bhp की पावर जनरेट करती है। यह स्कूटर महज 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

Created On :   2 Feb 2024 12:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story