Suzuki ने भारत में लॉन्च की 2019 GSX-S750, जानें कीमत
- किए कई कॉस्टमेटिक बदलाव
- नए ग्राफिक्स और नए कलर
- मैकानिकल कोई बदलाव नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाई पावर और दमदार स्टाइल वाली स्पोर्ट्स बाइक के शौकीनों के लिए जापानी कंपनी Suzuki Motorcycles ने अपनी 2019 GSX-S750 भारत में लॉन्च कर दी है। 2019 GSX-S750 को कई कॉस्टमेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है। इस बाइक को नए ग्राफिक्स और कलर वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो इस बाइक कीमत 7.46 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है।
कलर
2019 GSX-S750 पिछले साल के मॉडल की तरह ही है। हालांकि यह बाइक अब दो नए कलर वेरियंट्स में मिलेगी। इसमें मेटैलिक मेट ब्लैक और पर्ल ग्लैशियर वाइट शामिल हैं। बता देंकि नई कलर स्कीम और नए ग्राफिक्स पिछले साल फरवरी में ही लॉन्च कर दिए गए थे। अब इन्हें भारत में भी लॉन्च किया गया है।
इंजन
2019 GSX-S750 में मकैनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 750cc का 4-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 114.2 PS की पावर और 81 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। GSX-S750 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
सुरक्षा
सुजुकी ने इस बाइक में ABS के साथ आगे 310 mm की डिस्क और पीछे 240 mm की ब्रेकिंग यूनिट दी गई है। इस बाइक में आगे 41mm के केवाईबी यूएसडी सस्पेंशन और पीछे एक केवाईबी मोनोशॉक यूनिट दी है।
मुकाबला
भारतीय बाजार में नई सुजुकी GSX-S750 का मुकाबला Triumph Street Triple, Kawasaki Z900 और Ducati Monster 821 से होगी।
Created On :   19 April 2019 10:54 AM IST