Skoda Kushaq भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए
- MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है Kushaq
- इसमें स्कोडा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है
- टॉप वेरिएंट की कीमत 17.60 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Skoda (स्कोडा) ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित मिड साइज एसयूवी Kushaq (कुशाक) को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को कुल तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ-साथ दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है। Kushaq कंपनी के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म द्वारा तैयार किया जाने वाला पहला मॉडल है। इसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है।
बात करें कीमत की तो इसे 10.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.60 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है।
MG ZS पेट्रोल इंजन के साथ जल्द हो सकती है लॉन्च, टेस्टिंग के फिर आई नजर
कलर्स
Kushaq एसयूवी पांच कलर ऑप्शंस के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है, जिसमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोरनेडो रेड कलर्स शामिल हैं।
एक्सटीरियर
यह एसयूवी देखने में काफी बोल्ड है। इसमें बोल्ड ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलैम्प्स, बीफ़ी क्लैडिंग, स्किड प्लेट्स और स्पोर्टी ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के सेट के साथ मस्कुलर और अग्रेसिव दिखता है। वहीं रियर में एसयूवी को विशिष्ट टू-पीस सी-आकार के एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। वहीं बीच में स्कोडा लेटरिंग मिलती है।
इंटीरियर
फीचर्स के तौर पर कुशाक में डुअल-टोन केबिन मिलता है। इसमें स्कोडा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ सनरूफ और हवादार सीट्स मिलती हैं। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक वैलेट मोड, एंबियंट लाइट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ईएससी सहित कई फीचर्स शामिल हैं।
Renault Duster अब पहले से अधिक पावरफुल होगी
इंजन और पावर
Kushaq को दो इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें एक 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल और दूसरा एक 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल शामिल है। कंपनी के अनुसार, दोनों इंजन हाई रिफाइनमेंट और सुपर स्मूथ हैं। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा।
Created On :   28 Jun 2021 3:37 PM IST