Skoda Kodiaq और Superb का भारत में स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, जानें कीमत

Skoda Kodiaq and Superb special edition launch in India, know price
Skoda Kodiaq और Superb का भारत में स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, जानें कीमत
Skoda Kodiaq और Superb का भारत में स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, जानें कीमत
हाईलाइट
  • Skoda Superb (डीएसजी) कॉरपोरेट एडिशन की कीमत 25.99 लाख रुपए है
  • इनमें बेहतर डिजाइन
  • आकर्षक इंटीरियर्स और क्लास-लीडिंग सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं
  • डीजल इंजन Skoda Kodiak कॉरपोरेट एडिशन की कीमत 32.99 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Skoda Auto ने भारत में अपनी प्रमियम कार Kodiaq और Superb का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इनकी शुरुआती कीमत 25.99 लाख रुपए रखी है, जो कि 32.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम इंडिया) तक जाती है। ये नए कॉर्पोरेट एडिशन मॉडल्स अब मल्टीपल कलर ऑप्शन्स में आते हैं। वहीं, Superb कॉर्पोरेट एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मौजूद है।

कीमत 
पेट्रोल इंजन Skoda Superb (DSG) कॉरपोरेट एडिशन की कीमत 25.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम इंडिया) है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 28.49 लाख रुपए है। जबकि डीजल इंजन Skoda Kodiaq कॉरपोरेट एडिशन की कीमत 32.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम इंडिया) है।

नए एडिशन में Kodiaq की कीमत 2.37 लाख रुपए तक कम हुई है, इसी तरह Superb अब 1.80 लाख रुपए की कम कीमत के साथ आती है। 

इंजन
Skoda के Kodiaq कॉरपोरेट एडिशन में 2.0 लीटर TDi डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 150 PS पावर और 340 NM टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Superb कॉरपोरेट एडिशन 1.9 लीटर TSI पेट्रोल और 2.0 लीटर TDi डीजल इंजन  दिया गया है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 180PS पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करेगा, जबकि डीजल मॉडल 177 PS की पावर और 180 NM का टॉर्क जनरेट करेगा।

फीचर्स
दोनों ही कारों में नई जनरेशन एमुन्डसेन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके अलावा दोनों कारों में एक 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्टलिंक टेक्नोलॉजी, सपोर्टिंग मिररलिंक दिया गया है। 

सुरक्षा
Skoda Kodiaq कॉरपोरेट एडिशन और Superb (DSG) कॉर्पोरेट एडिशन में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा Kodiaq में 9 एयरबैग्स और Superb (DSG) कॉर्पोरेटे एडिशन में 8 एयरबैग्स दिए हैं।

स्कोडा ऑटो इंडिया डायरेक्टर (सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग) - Zac Hollis ने कहा, "हमें खुशी है कि हमने अपने प्रीमियम एसयूवी और सैलून रेंज का विस्तार करते हुए स्कोडा कोडिएक और सुपर्ब (डीएसजी) कॉर्पोरेट एडिशन एक आकर्षक कीमत में लॉन्च किए हैं। नए फीचर्स के साथ दोनों नई स्कोडा में बेहतर डिजाइन, आकर्षक इंटीरियर्स और क्लास-लीडिंग सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं।

Created On :   24 Sept 2019 4:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story