MG Motor ने भारत में लॉन्च की नई Hector Shine, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
- मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया
- शाइन को सुपर और स्मार्ट वेरिएंट के बीच रखा है
- शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14
- 51
- 800 रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV Hector (हेक्टर) का नया ट्रिम लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसे Hector Shine (हेक्टर शाइन) नाम दिया है। यह हेक्टर की रेंज में मिड-वेरिएंट है, जिसे हेक्टर के सुपर और स्मार्ट वेरिएंट के बीच में रखा गया है। शाइन वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक विकल्प मिलता है।
बात करें कीमत की तो MG Hector Shine को 14,51,800 रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि 16,49,800 रुपए तक जाती है। नए ट्रिम को शामिल किए जाने के साथ, एमजी हेक्टर अब पांच ट्रिम ऑप्शन- Style (स्टाइल), Super (सुपर), Shine (शाइन), Smart (स्मार्ट) और Sharp (शार्प) में उपलब्ध है।
एलेक्सा वॉयस AI वाली भारत की पहली एसयूवी, 14 अगस्त को होगी लॉन्च
फीचर्स
Hector Shine वेरिएंट में 10.4-इंच टचस्क्रीन मिलता है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। आईस्मार्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी है जो कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB), स्मार्ट एंट्री, हिंग्लिश वॉयस कमांड, डुअल-टोन इंटीरियर थीम मिलती है।
यही नहीं Hector Shine में फ्रंट पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के अलावा हिल-होल्ड कंट्रोल, चारों डिस्क ब्रेक, रियर डिफॉगर, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai i20 N Line का टीजर हुआ जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च
इंजन और पावर
मैकेनिकल तौर पर Hector Shine में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल इंजन 141 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। वहीं डीजल इंजन 168 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
Created On :   13 Aug 2021 8:16 AM GMT