अपग्रेड: MG Hector का BS6 मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

MG Hector BS6 launched in India, know price and features
अपग्रेड: MG Hector का BS6 मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
अपग्रेड: MG Hector का BS6 मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • BS6 मॉडल सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है
  • इसकी कीमत में 25
  • 000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है
  • डीजल इंजन के साथ इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor (एमजी मोटर) ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV Hector (हेक्टर) का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इसका BS6 डीजल इंजन कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से भारत में BS6 मानक को लागू हो जाएगा। ऐसे में सभी वाहन निर्माता अपने अपग्रेड वाहनों को पेश कर रहे हैं।

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत में करीब 25,000 रुपए तक का इजाफा हो गया है। Hector के बेस वेरिएंट Style (Petrol MT) की कीमत 12.48 लाख रुपए जो गई थी। जो कि BS4 इंजन के साथ 12.73 लाख रुपए थी। वहीं इसके Style (Petrol MT) की कीमत 12.48 लाख रुपए हो गई है। जबकि टॉप वेरिएंट स्पेक Sharp (Petrol DCT) की कीमत 17.43 लाख रुपए से बढ़कर 17.18 लाख रुपए हो गई है।

Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा

इंजन और पावर
MG Hector SUV में 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड टर्बो BS-6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 5000 Rpm पर 143 Ps की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है। 

फीचर्स
BS6 इंजन अपग्रेड के अलावा इस एसयूवी में और कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। बता दें कि MG Hector में कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। ये AI इनेबल्ड कार है। इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम "i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम" दिया गया है। ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं। i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-ऐप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Kia Seltos को टक्कर देने आ रही है Skoda vision in

ब्रेकिंग सिस्टम
वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो MG Hector SUV के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो एमजी हेक्टर के फ्रंट में स्टेबलाइजर बार के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में सेमी इंडीपेंडेंट हैलिकल स्प्रिंग टोर्शियन बीम सस्पेंशन है।

Created On :   4 Feb 2020 10:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story