MG Hector 40 हजार रुपए तक हुई महंगी, जानें नई कीमतें

MG Hector becomes expensive up to 40 thousand rupees, learn new prices
MG Hector 40 हजार रुपए तक हुई महंगी, जानें नई कीमतें
MG Hector 40 हजार रुपए तक हुई महंगी, जानें नई कीमतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। MG (Morris Garages) Motor की इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी Hector को खरीदना अब महंगा होगा। दरअसल कंपनी ने कीमतों में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद इस एसयूवी के बेस मॉडल की कीमत 12.48 लाख रुपए हो गई है। आपको बता दें कि इस कार को 12.18 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। 

हालांकि जिन लोगों ने पहले फेज में हेक्टर की बुकिंग की है, उन्हें यह पुरानी कीमत में ही मिलेगी। लेकिन जिन ग्राहकों ने दूसरे फेज में हेक्टर की बुकिंग की है उन्हें इस एसयूवी के लिए नई कीमत पर मिलेगी। यहां बता दें कि कंपनी की इस एसयूवी को काफी अक्ष्छा रिस्पॉन्स मिला है। MG Motor India इंडिया ने ज्यादा डिमांड के चलते जुलाई में इसकी बुकिंग रोक दी थी।     

नई कीमत
कीमत

5 सीट वाली MG Hector पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आती है। जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है।इसके स्टाइल और सुपर वेरियंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया गया, इनकी कीमत 30 हजार रुपए बढ़ने के बाद क्रमश: 12.48 लाख और 13.28 लाख रुपए हो गई है। वहीं स्मार्ट और शार्प वेरियंट में यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, इनकी कीमत 40 हजरा रुपए बढ़ने के साथ ही क्रमश: 15.68 लाख और 17.18 लाख रुपए हो गई। 

जबकि हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, इनकी कीमत क्रमश: 13.88 लाख, 14.98 लाख और 16.28 लाख रुपए हो गई है। इसके अलावा डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13.48 लाख, 14.48 लाख, 15.88 लाख और 17.28 लाख रुपए हो गई है। 

इंजन
पावर की बात करें तो MG Hector में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर का डीजल इंजन है, यह इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। इसमें सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। 

माइलेज
कंपनी का दावा है कि Hector के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरियंट का माइलेज 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-मैन्युअल वेरियंट का माइलेज 14.16 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरियंट का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

 

Created On :   2 Oct 2019 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story