ब्लैक पेन्ट स्कीम के साथ KTM RC 200 लॉन्च, जानें कीमत

KTM RC 200 Launched With Black Paint Scheme, Price At 1.77 Lakh
ब्लैक पेन्ट स्कीम के साथ KTM RC 200 लॉन्च, जानें कीमत
ब्लैक पेन्ट स्कीम के साथ KTM RC 200 लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। KTM RC 200 को 2018 मॉडल के लिए नई ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है। बाइक के नए कलर के साथ यह बाइक अब दो कलर्स में उपलब्ध है, कंपनी ने पिछले साल इस बाइक के व्हाइट कलर वेरिएंट को लॉन्च किया था। कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.77 लाख रुपये रखी है। KTM RC 200 मैटल ब्लैक कलर में 2014 से उपलब्ध थी जिसे अपडेटेड व्हाइट वर्जन बाइक के बाजार में आने के लिए बंद कर दिया गया। नई ब्लैक व्हाइट और ऑरेंज कलर स्कीम को ग्लॉस फिनिश दिया गया है जो 2017 में लॉन्च की गई KTM RC 390 से मिलता है।

 

 

ये भी पढ़ें : Harley-Davidson खरीदने का इससे बेहतर मौका कोई और नहीं !

KTM इंडिया ने बाइक के अगले हिस्से में USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं लेकिन कंपनी ने फिर एक बार एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) देने से चूक गई। बाइक में क्लिप-ऑन होल्डरबार्स में रियर टाइम फ्यूल एफिशिएंसी वाला डिजिटल कंसोल लगाया गया है। कंपनी 2019 में भारत में अपनी नई बाइक KTM 390 भी लॉन्च करने वाली है जिसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 4 लाख रुपये से कम है और इसका मुकाबला BMW G 310 GS, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, कावासाकी वर्सेस X-300 जैसी बाइक्स से होगा।

ये भी पढ़ें : Ducati की दमदार बाइक Multistrada 1260 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत

 

Related image

 

ये भी पढ़ें : 2019 Kawasaki Ninja 1000 इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

KTM RC 200 के नए कलर पर बात करते हुए बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट अमित नंदी ने कहा कि, “KTM RC रेस के लिए बनाई गई बाइक्स हैं। नई KTM RC 200 कंपनी के बाइक पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा है और यह हमारे ग्राहकों के लिए नए कलर का विकल्प उपलब्ध कराना हमारे लिए खुशी की बात है।” KTM ने नई कलर स्कीम के अलावा बाइक में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है और यह स्टैंडर्ड मॉडल वाले 199.5cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी इंजन के साथ आती है। यह इंजन 10000 rpm पर 25 bhp पावर और 8000 rpm पर 19.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

 

 

 

Created On :   23 Jun 2018 9:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story