ऑटो: Honda Amaze नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

Honda Amaze launched with new BS6 engine, price hiked
ऑटो: Honda Amaze नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
ऑटो: Honda Amaze नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
हाईलाइट
  • BS4 के मुकाबले इसकी कीमत 9 से 51 हजार रुपए तक बढ़ी है
  • नई Amaze की कीमत 6.10 से 9.96 लाख रुपए के बीच है
  • पेट्रोल और डीजल
  • दोनों इंजन को BS6 में अपग्रेड किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज कंपनी Honda (होण्डा) ने अपनी पॉपुलर सिडान कार Amaze (अमेज) के BS6 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन को BS6 में अपग्रेड किया है। हालांकि इसी के साथ इस कार की कीमत में भी इजाफा हुआ है। नई Honda Amaze की कीमत 6.10 लाख से 9.96 लाख रुपए के बीच है। बता दें कि अप्रैल से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे।

BS4 वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 9 हजार से 51 हजार रुपए तक बढ़ी है। इसमें पेट्रोल इंजन वाली Honda Amaze की कीमत 9 हजार से 17 हजार रुपए तक बढ़ी है। वहीं, BS6 डीजल इंजन मॉडल की कीमत 27 हजार से 51 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। जबकि सबसे अधिक बढ़ोतरी डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स वाले बेस मॉडल पर हुई है। इसकी कीमत में 51 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 

Maruti Suzuki ने इन कारों की 10,000 रुपए तक कीमत बढ़ाई

इंजन और पावर  
नई BS6 Amaze में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 90hp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नए मॉडल का माइलेज थोड़ा कम हो गया है। अब मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ यह कार 18.6 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

वहीं दूसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी इस कार में मिलता है, जो कि 100hp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि पेट्रोल की तरह BS6 डीजल इंजन का माइलेज भी कम हुआ है। इस पावर के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं 80hp पावर और 160Nm टॉर्क के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। 

Kia Motors ने 5 महीने में बेची 50 हजार Seltos कारें, जानें इस SUV की खूबियां

Honda Amaze 2020 के सभी वेरिएंट की कीमत 

वेरिएंट

पेट्रोल डीजल

डीजल

E MT 6.09 लाख रुपए 7.55 लाख रुपए
S MT 6.81 लाख रुपए 8.11 लाख रुपए
V MT 7.44 लाख रुपए 8.74 लाख रुपए
VX MT 7.92 लाख रुपए 9.92 लाख रुपए
S CVT 7.71 लाख रुपए 8.91 लाख रुपए
V CVT 8.34 लाख रुपए 9.54 लाख रुपए
VX CVT 8.75 लाख रुपए 9.95 लाख रुपए

 

 

Created On :   30 Jan 2020 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story