ऑटो: Honda Activa फिर बनी नंबर वन, Hero Splendor को पछाड़ा

Honda Activa again became number one, Hero Splendor on second number
ऑटो: Honda Activa फिर बनी नंबर वन, Hero Splendor को पछाड़ा
ऑटो: Honda Activa फिर बनी नंबर वन, Hero Splendor को पछाड़ा
हाईलाइट
  • तीसरे नंबर पर हीरो डीलक्स है
  • दसवें नंबर पर हीरो ग्लैमर है
  • हीरो स्पलेंडर दूसरे नंबर पर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor (हीरो स्प्लेंडर) को एक बार फिर Honda Activa (होंडा एक्टिवा) स्कूटर ने पछाड़ दिया है। इस तरह सबसे अधिक बिक्री वाले दो पहिया वाहनों में Activa ने नंबर वन का स्थान हासिल किया है, वहीं Splendor को दूसरा स्थान मिला है। आपको बता दें कि बिक्री के मामले में दोनों ही वाहनों में लगातार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है और दोनों ही कंपनी के पॉपुलर वाहन हैं। 

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 में टॉप 10 बेस्ट सेलर टू-वीलर की लिस्ट में Activa पहले नंबर पर है। इस स्कूटर की 234,749 यूनिट्स जनवरी 2020 में सेल हुईं। जबकि पिछले साल जनवरी में इस स्कूटर की 213,302 यूनिट्स बिकी थीं।

ये हैं टॉप 10 बिक्री वाले दो पहिया वाहन
आंकड़ों के अनुसार दूसरे स्थान पर रही Hero Splendor की की 222, 578 यूनिट्स जनवरी महीने में बिकीं। जबकि तीसरे नंबर पर Hero HF Deluxe (हीरो की एचएफ डीलक्स) रही। साथ ही चौथे नंबर पर Bajaj (बजाज) की Pulsar (पल्सर) रही जिसकी 68,354 यूनिट्स जनवरी में बिकीं। इसके अलावा 66,832 यूनिट्स की सेल के साथ CB Shine ने पांचवा स्थान बिक्री के मामले में हासिल किया।

टॉप 10 बिक्री वाले दो पहिया वाहनों में 54,595 यूनिट्स के साथ छठे नंबर पर Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) रही। सातवें नंबर पर TVS XL Super (टीवीएस एक्सएल सुपर), जनवरी में इसकी बिक्री 52,525 यूनिट्स रही। आठवें नंबर पर Bajaj CT रही जिसकी 42,497 यूनिट्स बिकीं।

जबकि 40,834 यूनिट्स बिक्री के साथ नौंवें नंबर पर Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) की Classic 350 (क्लासिक 350) रही। इस लिस्ट में दसवें नंबर पर 40,318 यूनिट्स बिक्री के साथ Hero Glamor (हीरो ग्लैमर) रही।

Created On :   24 Feb 2020 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story