कॉम्पैक्ट एसयूवी: BS6 Nissan Kicks 2020 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

BS6 Nissan Kicks 2020 launch in India, know price
कॉम्पैक्ट एसयूवी: BS6 Nissan Kicks 2020 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
कॉम्पैक्ट एसयूवी: BS6 Nissan Kicks 2020 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी Nissan (निसान) ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kicks (किक्स) के BS6 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। नई Kicks 2020 कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें 2 ऑटोमैटिक के विकल्प शामिल हैं। बात करें कीमत की तो BS6 Nissan Kicks 2020 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए है। 

नई Kicks 2020 BS6 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें ब्लेड सिल्वर, नाइटशेड, ब्रॉन्ज ग्रे, फायर रेड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल कलर शामिल हैं। इसके अलावा यह 3 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन ब्रॉन्ज ग्रे के साथ अम्बर ऑरेंज, फायर रेड के साथ ऑनेक्सी ब्लैक और पर्ल व्हाइट के साथ ऑनेक्सी ब्लैक में उपलब्ध है।  

Suzuki Swift का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ लॉन्च, जानें खासियत

इंजन और पावर
नई Kicks 2020 BS6 में 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन और पावरफुल 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसका 1.5-लीटर वाला इंजन 105 bhp की पावर और 142 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं नया 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 154 bhp की पावर और 254 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 8-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 

सुरक्षा 
इस SUV में सुरक्षा का ख्याल रखते हुए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स दिए गए है। ये फीचर्स इसके सभी वेरियंट में दिए गए हैं। वहीं इसके टॉप वेरियंट में दो और एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर फॉग लैम्प्स भी दिए गए हैं। 

लुक और फीचर्स
Kicks 2020 BS6 के लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी की डिजाइन BS4 मॉडल की तरह ही है। बात करें फीचर्स की तो इसका इंटीरियर भी BS4 मॉडल की तरह ही है। वहीं इसमें दिए जाने वाले फीचर्स भी पहले की तरह हैं। बता दें कि इसमें  8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वॉइस रिकग्निशन सिस्टम के साथ आता है। KICKS में निसान कनेक्ट दिया गया है, जिसमें 50 से ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं।

Hyundai i20 का नया अवतार जल्द होगा लॉन्च, जानें खास बातें

सभी वेरिएंट की कीमत

वेरिएंट  

Kicks 1.5     Kicks 1.3 Turbo    

Kicks 1.3 Turbo CVT

XL    

9.50 लाख रुपए     -    

-

XV    

10.00 लाख रुपए     11.85 लाख रुपए     

13.45 लाख रुपए

XV प्रीमियम    

-     12.65 लाख रुपए    

14.15 लाख रुपए

XV प्रीमियम (O)    

-     13.70 लाख रुपए    

-

XV प्रीमियम (O) Dual-Tone    

-    13.90 लाख रुपए    

-

 

Created On :   19 May 2020 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story