Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा, जानें क्या हैं इस शो से उम्मीदें?
- इलेक्ट्रिक कारों के साथ कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया जाएगा
- इस शो में कई दिग्गज कंपनियां अपने वाहन पेश करेंगी
- ऑटो एक्सपो का औपचारिक शुभारंभ 7 फरवरी से होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) का इंतजार खत्म होने को है। 6 फरवरी को जहां ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart (इंडिया एक्सपो मार्ट) में यह शो शुरू हो जाएगा। वहीं 7 फरवरी से इसका औपचारिक शुभारंभ होगा, जो कि 11 फरवरी तक चलेगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और यहां कार, बस, बाइक, ऑटो, ट्रक के नए मॉडल पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस ऑटो एक्सपो देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की नजरें होती हैं।
ऑटो: Kia Seltos को टक्कर देने आ रही है Skoda vision in
इस शो में कंपनियां अपनी आने वाले कारों की झलक दिखाने के साथ कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश करेंगे। इसके अलावा इस साल दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों का इलेक्ट्रिक के साथ ही BS6 इंजन वाली कारों पर भी फोकस होगा। क्या हैं ऑटो एक्सपो 2020 से उम्मीदें और कौन सी कार हो सकती हैं यहां पेश, आइए जानते हैं...
नई टेक्नोलॉजी के साथ आएगी Hyundai Tucson और Creta एसयूवी
वॉक्सवैगन समूह की सहायक कंपनी Skoda (स्कोडा) अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी को इस ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी। इस एसयूवी को कोडनेम Skoda vision in (स्कोडा विजन इन) दिया गया है। बीते साल में कंपनी ने इस कार का स्केच जारी किया था, जकि हाल ही में इसका नया टीजर जारी किया है। माना जा रहा है यह कार भारतीय बाजार में मौजूद Kia Motors (किआ मोटर्स) की कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos (सेल्टॉस) को टक्कर देगी।
जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen इस ऑटो एक्सपो में अपनी नई एसयूवी की रेंज पेश कर सकती है। Volkswagen T-Cross, T-Roc, Tiguan AllSpace और ID के अलावा कंपनी इस एक्सपो में Volkswagen A0 SUV भी पेश कर सकती है। जो कि 2.0 प्रोग्राम के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
घरेलू कंपनी Mahindra Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ऑटो एक्सपो में नई Mahindra XUV500 EV Concept को पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी यहां दो और इलेक्ट्रिक कारों Mahindra XUV300 EV और Mahindra eKUV100 को पेश करेगी। साथ ही कंपनी इस एक्सपो में अपनी नई Scorpio सहित वाहनों की एक रेंज (लगभग 18 नए वाहन) पेश कर सकती है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई प्रीमियम MPV Kia Carnival (किआ कार्निवल) को 5 फरवरी 2020 को लॉन्च करने वाली है। अब वहीं कंपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को भी लॉन्च करेगी। बता दें कि बीते साल में अपनी पहली एसयूवी कार Seltos (सेल्टॉस) के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी।
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault (रैनो) ऑटो एक्सपो में अपनी कई गाड़ियां पेश कर सकती है। इसमें Kwid (क्विड) का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा सब-4 मीटर सेगमेंट में Renault HBC के अलावा Renault Triber 1.0-L Turbo AMT, Renault Zoe भी पेश की जा सकती हैं।
इस ऑटो एक्सपो में MG यानी कि Morris Garages (मॉरिस गैरेज) Motors (एमजी मोटर्स) भी अपनी नई कारों और एसयूवी को पेश करेगी। बता दें कि कंपनी ने बीते साल MG Hector (एमजी हेक्टर) के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इस एसयूवी को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इस एक्सपो में MG Hector 6-seater, MG Gloster, MG G10 MPV, MG Vision-i Concept, MG Marvel X और MG RC-6 पेश जा सकती है।
टाटा मोटर्स 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी नई कार Hornbill (हॉर्नबिल) को पेश कर सकती है। टाटा हॉर्नबिल की फोटो टीज की है जो टाटा अल्ट्रोज के प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है और इसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल होगी, जिसे 2020 के मध्य तक बाजार में उतारा जा सकता है।
बता दें कि टाटा की मिनी SUV उर्फ H2X को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसे आने वाली नई एसयूवी माना जा रहा है जो कि Nexon (नेक्सन) के नीचे की होगी। इसके अलावा कंपनी एक्सपो में Tata Gravitas, Tata Harrier 2020 Tata Altroz EV और Tata H2X को पेश करेगी।
दक्षिण कोरिया कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई कारों को शोकेस करेगी। इसी के साथ कंपनी कई अन्य प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को भी शोकेस करेगी। ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै की थीम 'फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी' है। इस थीम के तहत कंपनी 13 शानदार कारें, भविष्य के लिए तैयार टेक्नॉलजी और कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन करेगी। यहां Hyundai नई Creta (क्रेटा) को 6 फरवरी को लॉन्च करेगी। वहीं इससे पहले 5 फरवरी को Tucson (टक्सन) के अपडेटेड वेरिएंट को पेश किया जाएगा।
इसके अलावा मारुति इस ऑटो एक्सपो में Maruti Vitara Brezza Facelift, Maruti S-Cross Petrol, Maruti Ignis Facelift, Maruti Swift Hybrid भी पेश कर सकती है। बता दें कि कंपनी की विटारा तो हाल ही में टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट भी हुई थी। इस शो में Maruti Suzuki की दमदार एसयूवी Jimny को भी पेश किया जा सकता है।
इस शो में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) Futuro-E के रूप में इलेक्ट्रिक कंसेप्ट कार पेश करेगी। यह नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी है जो अपनी आने वाली नई कारों के लिए कंपनी के डिजाइन को नई दिशा और आकार देगी।
Created On :   4 Feb 2020 9:42 AM IST