Auto Expo 2020: Hyundai ने पेश की सेकंड जेनरेशन Creta, इतना बदल गया लुक

Auto Expo 2020: Hyundai ने पेश की सेकंड जेनरेशन Creta, इतना बदल गया लुक
हाईलाइट
  • इसकी कीमत 10-16 लाख रुपए के बीच हो सकती है
  • नया मॉडल BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आएगा
  • बाहरी तौर पर बल्कि अंदरूनी तौर पर काफी बदलाव हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ​दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने ऑटो एक्सपो 2020 में सेकंड जेनरेशन Creta (क्रेटा) को लॉन्च ​कर दिया है। इस पॉपुलर एसयूवी का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की अपेक्षा काफी अग्रेसिव और स्टाइलिश है। इसमें ना सिर्फ बाहरी तौर पर बल्कि अंदरूनी तौर पर काफी बदलाव किए गए हैं। 

Hyundai की इस शानदार एसयूवी के लॉन्चिंग के मौके पर ऑटो एक्सपो में बॉडीवुड स्टार शाहरुख खान पहुंचे थे। यह एसयूवी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी। ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै की थीम "फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी" है।  

कीमत
एसयूवी का नया मॉडल BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आएगा। इस एसयूवी को मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10-16 लाख रुपए के बीच हो सकती है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Auto Expo 2020: आज से आम जनों के लिए खुले द्वार

एक्सटीरियर
नई Creta  के फ्रंट में सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर डीआरएल और एलईडी लैंप्स हैं, जो इसे आकर्षित बनाते हैं। इसके अलावा स्प्लिट हेडलाइट, नए डिजाइन के फॉग लैम्प दिए गए हैं। वहीं बंपर के बेस पर स्कफ प्लेट दिया गया है।

इंटीरियर
नई Creta के इंटीरियर में काफी काम किया गया है। इसमें इसमें बड़ा 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार ऐप और टेलिमेटिक्स सॉल्यूशन के साथ आता है। क्रेटा के साथ ईसिम फंक्शन दिया गया है जिससे कार में सभी डाटा फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच की एमआईडी जैसे फीचर्स के अलावा कूल्ड सीट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा टॉप मॉडल में सनरूफ, पावर अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा। 

Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च

सुरक्षा
सुरक्षा का ख्याल रखत हुए इस एसयूवी में डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। 

इंजन और पावर
इस एसयूवी में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर

डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलेंगे। जबकि डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Created On :   7 Feb 2020 4:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story