न्यू लॉन्च: 2020 Hero Passion Pro BS6 हुई लॉन्च, नई स्टाइल के साथ मिली ये टेक्नोलॉजी

न्यू लॉन्च: 2020 Hero Passion Pro BS6 हुई लॉन्च, नई स्टाइल के साथ मिली ये टेक्नोलॉजी
हाईलाइट
  • Hero Passion Pro BS6 की बढ़ी कीमत
  • बाइक को 4 नए कलर्स में पेश किया गया है
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64
  • 990 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर मेकर कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारत में अपनी 2020 Hero Passion Pro (2020 हीरो पैशन प्रो) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कंपनी ने BS6 इंजन के साथ अपडेट किया है। इसमें कई फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी 125 सीसी पॉपुलर बाइक Glamour (ग्लैमर) का भी BS6 मॉडल लॉन्च किया है। फिलहाल जानते हैं Passion Pro के बारे में...

Hero Splendor Plus का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च

2020 Hero Passion Pro की कीमत की बात करें तो नए अपडेट के साथ इसकी कीमत बढ़ गई है। यह बाइक दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क ब्रैक के विकल्प में उपलब्ध हैं। इस बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत  64,990 रुपए रखी गई है। जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपए है। 

Hero Passion Pro
नई 2020 Hero Passion Pro की स्टाइल को चेंज किया गया है। इसका लुक काफी आकर्षक है। इस बाइक को 4 नए कलर्स में पेश किया गया है। इनमें ट्रिपल टोन यलो, सिल्वर और ब्लैक शेड शामिल हैं। इस बाइक में नया हेडलैम्प और नया एच-पैटर्न टेललैंप भी दिया गया है। इस बाइक के टैंक पर नए अंदाज में "Pro" लिखा है।

Suzuki ने लॉन्च किया नया BS6 Burgman Street स्कूटर, जानें कीमत

इंजन और पावर
नई Hero Passion Pro में BS6- कंप्लेंट, 110cc इंजन दिया गया है, जो कि 9.02bhp की पावर और 9.79Nm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, जिसकी मदद से अधिक फ्यूल एफिशिएंसी, बेहतर एक्सीलेरेशन और स्मूथर राइड मिलेगी।

Video source: Motoroids

Created On :   19 Feb 2020 4:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story