अपडेट सेडान: New BMW M340i भारत में 74.90 लाख रुपए की कीमत में हुई लॉन्च, 4.4 सेकंड में मिलेगी 0 से 100 किमी की रफ्तार

New BMW M340i भारत में 74.90 लाख रुपए की कीमत में हुई लॉन्च, 4.4 सेकंड में मिलेगी 0 से 100 किमी की रफ्तार
  • यह 3-सीरीज का सबसे पावरफुल वेरिएंट है
  • इस कार में दो नए कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं
  • BMW M340i की कीमत 74.90 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में अपनी पॉपुलर परफॉरमेंस सेडान एम340आई (M340i) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे यह देखने में और भी स्पोर्टी और अट्रैक्टिव नजर आती है। यहां बता दें कि, यह 3-सीरीज का सबसे पावरफुल वेरिएंट है। इसमें दो नए कलर ऑप्शन आर्कटिक रेस ब्लू और फायर रेड को जोड़ा गया है। साथ ही अन्य शेड्स में ड्राविट ग्रे और ब्लैक सैफायर शामिल रहेंगे।

बात करें कीमत की तो New BMW M340i सेडान को 74.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती प्राइज के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। अपडेटेड M340i की बुकिंग सभी BMW डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...

New BMW M340i में क्या खास?

इस सेडान कार में ज्यादा कुछ खास अपडेट नहीं किया गया है। इसके एक्सटीरियर में L-साइज के एलिमेंट के साथ नई हेडलाइट्स दी गई हैं। साथ ही इसमें शार्प दिखने वाला नया बम्पर दिया गया है। ​जिससे यह सेडान पहले से अधिक स्पोर्टी और अट्रैक्टिव नजर आती है। इसके अलावा इसमें नए जेट ब्लैक 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड डिजाइन और लेआउट के अलावा फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें नीले रंग की स्टेचिंग के साथ वर्नास्का लेदर सीटें मिलती हैं। साथ ही इसके स्टीयरिंग व्हील के डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है। यहां ऑपरेटिंग सिस्टम को 8.0 से 8.5 तक अपडेट किया गया है और अब इसमें अपडेटेड सिस्टम पर चलने वाला 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, ग्लास सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, BMW डिजिटल की, इंजन ऑटो स्टार्ट/स्टॉप और 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस लग्जरी सेडान में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रियरव्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और पावर

अपडेटेड BMW M340i में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3-लीटर छह-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 374 PS की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और BMW के xDrive ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसमें ड्राइव के लिए पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं और इसमें ड्राइवर स्पोर्ट और स्पोर्ट+ मोड का विकल्प मिलता है। कंपनी का दावा है कि उनकी यह कार 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Created On :   15 Nov 2024 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story