Maruti Suzuki E Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, मिलेगी 500 KM से अधिक की रेंज

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, मिलेगी 500 KM से अधिक की रेंज
  • सुजुकी ग्लोबल ने EICMA मोटर शो में पेश किया है
  • एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक रेंज
  • भारत में मार्च 2025 के आसपास लॉन्च किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पैरेंट कंपनी सुजुकी ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं ई विटारा (E Vitara) की, जिसे सुजुकी ग्लोबल ने इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA मोटर शो में पेश किया है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

आपको बता दें कि, ये वही इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में कॉन्सेप्ट Maruti eVX के नाम से पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में मार्च 2025 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

कितनी खास है ई विटारा?

नई सुजुकी ई-विटारा की डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी मिलती-जुलती है। साथ ही इसका साइज भी Maruti eVX जैसा ही है। ई विटारा की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,635 मिमी और व्हीलबेस 2,700 मिमी है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है।

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बिल्कुल नया आर्किटेक्चर, हार्टेक्ट-ई विकसित किया है। इसके फ्रंट और रियर की ओर ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट देखने को मिलती हैं इसके आगे के किनारों पर चार्जिंग पोर्ट और पीछे के व्हील आर्च पर कर्व दिए गए हैं। साथ ही इसमें रियर डोर हैंडल को सी-पिलर तक ले जाया गया है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

विटारा को सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फिगरेशन दोनों में बेचा जाएगा, क्योंकि 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक DC फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ उपलब्ध होंगे। बड़े बैटरी पैक को डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है, जिसे कंपनी ने ऑल ग्रिप-ई नाम दिया है। इसमें इसमें चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक मिलता है।

छोटी बैटरी में फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोटर 144 hp प्रदान करता है जबकि 61 kWh यूनिट 30 हॉर्स पावर और 189 Nm टॉर्क प्रदान करता है। हालांकि, इसकी बैटरी रेंज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन कंपनी ने पहले 61kWh की क्षमता वाले बड़े बैटरी पैक को लेकर कहा था कि, ग्लोबल टेस्ट में सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है।

Created On :   5 Nov 2024 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story