कॉम्पैक्ट एसयूवी: Kia Sonet GTX वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- Kia Sonnet GTX वेरिएंट में नए कलर ऑप्शन मिलते हैं
- सोनेट जीटीएक्स की एक्स-शोरूम कीमत 13.71 लाख रु है
- Kia Sonnet GTX वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्स एसयूवी सॉनेट (Sonnet) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट के साथ ही कंपनी ने नए कलर का ऑप्शन भी ग्राहकों को दिया है। नए वेरिएंट का नाम GTX है, जिसे HTX+ और GTX+ के बीच में रखा गया है। बात करें कीमत की तो, सोनेट जीटीएक्स वेरिएंट को 13.71 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Kia Sonnet के GTX वेरिएंट में नए कलर ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने इसे सिल्वर, पीटर ऑलिव, ग्रेविटी ग्रे, ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू और व्हाइट पर्ल जैसे पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं इसमें दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में..
फीचर्स
Kia Sonnet GTX वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एयर प्यूरिफायर, ऑटो हेडलैंप्स, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर दिय गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें 16 इंच क्रिस्टल कट एलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंजन और पावर
इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp पावर और 170 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 114 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पट्रोल इंजन को 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं डीजल इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ आता है।
Created On :   3 July 2024 2:47 PM IST