SUV: किआ सेल्टोस को मिला नया GTX वेरिएंट, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन विकल्प
- अब ऑरोरा ब्लैक पर्ल पेंट विकल्प भी मिलता है
- एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए रखी है
- इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किआ इंडिया (Kia India) की सेल्टॉस (Seltos) एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। किआ मोटर्स ने इसी एसयूवी के साथ भारत में एंट्री ली थी। वहीं कंपनी ने अब इस इसका एक नया वेरिएंट पेश किया है। साथ ही इसमें नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। नए वेरिएंट का नाम GTX है, जिसे HTX प्लस और GTX+(S) ट्रिम के बीच रखा गया है।
सेल्टोस X लाइन में अब ऑरोरा ब्लैक पर्ल पेंट विकल्प भी मिलता है, जो पहले सिर्फ एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट रंग के साथ उपलब्ध थी। बात करें कीमत की तो, Kia Seltos GTX को 18.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस वेरिएंट की खूबियों के बारे में...
फीचर्स
सेल्टोस में इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन दी गई है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, कनेक्टेड कार तकनीक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इस एसयूवी में डुअल-जोन डीआरएल के साथ ऑटो एलईडी हेडलैंप के अलावा 18-इंच एलॉय व्हील मिलते हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और लेवल 2 ADAS फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलिजन असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।
इंजन और पावर
इस एसयूवी में दो इंजन विकल्प हैं। एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है और दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जो छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Created On :   3 July 2024 5:19 PM IST