पॉपुलर एसयूवी: Hyundai Creta की कीमतों में हुआ इजाफा, कंपनी ने अपडेट की प्राइस लिस्ट

Hyundai Creta की कीमतों में हुआ इजाफा, कंपनी ने अपडेट की प्राइस लिस्ट
  • क्रेटा फेसलिफ्ट की इंट्रोडक्टरी प्राइस को वापस ले लिया है
  • इसके सभी वेरिएंट की कीमतों पर असर नहीं हुआ है
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा (Creta) की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। हालांकि, नई कीमतों का असर क्रेटा के सभी वेरिएंट पर नहीं पड़ेगा। दरअसल, कंपनी ने क्रेटा फेसलिफ्ट की इंट्रोडक्टरी प्राइस को वापस ले लिया है। हुंडई ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर 2024 Hyundai Creta facelift की प्राइस लिस्ट अपडेट कर दिया गया है।

बता दें कि, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को जनवरी में लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से लेकर टॉप वेरिएंट 20.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

नई कीमत

पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली हुंडई के एंट्री-लेवल ई वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में करीब 3,500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाले SX(O) और SX(O) डुअल-टोन जैसे टॉप-एंड वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में लगभग 10,800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

फीचर्स

क्रेटा फेसलिफ्ट में नए डिजाइन का डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की दो स्क्रीन मिलती हैं। साथ ही अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा ​की दृष्टि से अब क्रेटा में 6 एयरबैग्स के साथ लेवल 2 ADAS सिस्टम मिलता है। इसके अलावा सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट और VSM के साथ ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

नई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें पहला 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन है जो कि 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि तीसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन मिलता है। यह 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, CVT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है।

Created On :   4 April 2024 11:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story