इलेक्ट्रिक स्कूटर: Honda Activa e और QC1 की बुकिंग आज से हुई शुरू, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

Honda Activa e और QC1 की बुकिंग आज से हुई शुरू, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
  • बुकिंग देश के पांच प्रमुख राज्‍यों में शुरू हुई
  • बुकिंग राशि सिर्फ 1000 रुपए रखी गई है
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles & Scooters India) ने नवंबर 2024 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) को पेश किया था, जो कि दो वेरिएंट 'Activa e' और 'QC1' में आएगा। वहीं नए साल के मौके पर आज से इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस स्कूटर की कीमतों की घोषणा नहीं की है। इसकी बुकिंग के लिए कितनी राशि देना होगी, स्कूटर की डिलीवरी कब से शुरू होगी और कैसे हैं इस स्कूटर के फीचर्स...आइए जानते हैं...

इन शहरों में शुरू हुई बुकिंग

कंपनी के अनुसार, Honda ACTIVA e: और QC1 की बुकिंग देश के पांच प्रमुख राज्‍यों के प्रमुख शहरों में की जा रही है। यहां चुनिंदा होंडा टू-व्हीलर डीलरशिप पर ही स्कूटर उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें बेंगलुरु, दिल्ली, महाराष्‍ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक और हैदराबाद शामिल हैं। फेज वाइज अन्य शहरों में भी इस स्कूटर को उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन इसकी टाइमलाइन की जानकारी कंपनी ने फिलहाल नहीं दी है।

बुकिंग के लिए देना होगी इतनी राशि

Honda Activa e और Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर (QC1 booking) की बुकिंग के लिए सिर्फ 1,000 रुपए की राशि देना होगी। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से देकर बुकिंग करा सकते हैं।

कैसे हैं फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो Honda Activa Electric स्‍कूटर में सात इंच स्‍क्रीन दी गई है, जिसमें ओटीए अपडेट, कॉल, सर्विस के लिए होंडा रोड सिंग ड्यूो एप मिलता है। इसके अलावा इसमें स्‍मार्ट की, यूएसबी सी और हुक, स्‍मार्ट कनेक्टिवटी, इनबिल्‍ट जीपीएरस, डे और नाइट मोड, नेविगेशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं Honda QC1 स्‍कूटर के हेड में LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) नहीं दिए गए हैं। इसमें पांच इंच स्‍क्रीन मिलती है। इसमें 26 लीटर की क्षमता का अंडर सीट स्‍टोरेज मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लासी रियर-व्यू मिरर, स्टाइलिश 12-इंच फ्रंट एलॉय व्हील दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है। इसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई हैं। इसका मोटर 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देता है, जिसे अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं।

वहीं QC1 में कंपनी ने 1.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ एक डेडिकेटेड चार्जर दिया गया है। इसकी बैटरी पावर कॉम्पैक्ट इन-व्हील मोटर को पावर देती है, जिसका पावर आउटपुट 1.2 kW (1.6 bhp) और 1.8 kW (2.4 bhp) है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है।

Created On :   1 Jan 2025 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story